64 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y53s

64 मेगापिक्सल कैमरा, 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y53s

प्रेषित समय :07:44:12 AM / Tue, Aug 10th, 2021

वीवो ने अपने नया स्मार्टफोन वीवो Y53s भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने नए फोन की कीमत 19,490 रुपये रखी है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन की खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी, वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच और 64 मेगापिक्सल कैमरा है. ग्राहक इस फोन को दो कलर ऑप्शन Deep Sea Blue and Fantastic Rainbow  में घर ला सकते हैं. लॉन्च ऑफर के तहत इस फोन पर HDFC कार्ड के तहत 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही 7,000 रुपये का जियो बेनिफिट भी दिया जाएगा.  

वीवो Y53s में 6.58 इंच का फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. वीवो का नया फोन मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर वीवो Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का है, f/2.4  अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है. वहीं फोन के फ्रंट मे f/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

पावर के लिए Vivo Y53s में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई53एस फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता हो गया Realme का 8GB RAM वाला लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन

HD+ डिस्प्ले के साथ Vivo ने लॉन्च किया अपना नया Y12G बजट स्मार्टफोन

Apple और Xiaomi पीछे छोड़ ये कंपनी बनी नंबर-1, स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में रही बेस्ट

सस्ता मिल रहा है Oppo का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेगी 8GB तक RAM

स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है तो आज ही बदल लें ये Settings

सस्ता मिल रहा है Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

Leave a Reply