लाहौर. पाकिस्तान में महज आठ साल के बच्चे को मौत की सजा का सामना करना पड़ सकता है. वह देश का सबसे कम उम्र का बच्चा बन गया है, जिसके खिलाफ ईशनिंदा के आरोप के तहत अदालत में मुकदमा चलेगा. बच्चा और उसका परिवार अभी पुलिस की हिरासत में है. इस बच्चे को कोर्ट ने जमानत दे दी थी, जिसके विरोध में पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले में मुसलमानों की भीड़ ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
आठ साल के इस बच्चे के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. उसने मदरसे की लाइब्रेरी में पेशाब कर दिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. भीड़ ने बच्चे पर ईशनिंदा का आरोप लगाया. पाकिस्तान में इसे लेकर कानून है, जिसके तहत मौत की सजा का प्रावधान है. इससे पहले भी इस देश में ईशनिंदा के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें भीड़ ने हिंसा फैलाई है और घातक हमले किए हैं. अशांति वाले रहीम यार खान जिले के भोंग में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. यहां मंदिर पर हमले के बाद से हिंदू लोग काफी डरे हुए हैं और अपने घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं.
ब्रिटिश अखबार द गार्जियन से बच्चे के परिवार के एक सदस्य ने पहचान उजागर ना करने की शर्त पर कहा, ‘बच्चे को ईशनिंदा के बारे में भी नहीं पता कि ये क्या है और उसे गलत तरीके से इस मामले में फंसाया जा रहा है. उसे अब भी समझ में नहीं आया है कि उसका अपराध क्या है और क्यों उसे एक हफ्ते तक जेल में रखा गया. हमने अपनी दुकान और काम छोड़ दिया है, पूरा समुदाय डरा हुआ है. हम अब उस इलाके में नहीं लौटना चाहते. हमें नहीं लगता कि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कुछ किया जाएगा या फिर अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान में मंदिर पर फिर से हमला, मुस्लिमों की भीड़ ने तोड़ी प्रतिमाएं
भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 मैच वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भिड़ेंगी, दुबई में हो सकता है मुकाबला
दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया
पाकिस्तान के क्वेटा में बम विस्फोट से 2 जवानों की मौत, 12 गंभीर रूप से जख्मी
पंजाब में बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर
Leave a Reply