एमपी के बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 8 लाख रुपए का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

एमपी के बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: 8 लाख रुपए का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:57:27 PM / Wed, Aug 11th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित बालाघाट की बिरसा तहसील के ग्राम पंढरापानी में देर रात पुलिस व नक्सली की मुठभेड़ हुई, दोनों ओर से जमकर फायरिंग की गई.  जिसमें पुलिस ने 8 लाख रुपए के ईनामी नक्सली संदीप उर्फ लक्खू कुंजाम को गिरफ्तार कर लिया है.  इसके खिलाफ मध्यप्रदेश में 18 व छत्तीसगढ़ में 4 मामले दर्ज है, जिसमें 5 लाख रुपए छत्तीसगढ़ व 3 लाख रुपए का ईनाम मध्यप्रदेश में घोषित किया था. 

पुलिस अधिकारियों की माने तो खबर मिली थी नक्सली संदीप उर्फ लक्खू कुं जाम उम्र 30 वर्ष व राजेश गांव के ही प्रीतम गौंड़ नाम के ग्रामीण के घर में छिपे है, वहीं 20 से 25 नक्सली जैरासी गांव के जंगल में घूम रहे है, इन्ही में पांच नक्सली गांव में ही मुखबिर की हत्या के लिए आए है.  पुलिस ने टीमों ने घेराबंदी की तो नक्सली घने जंगल की ओर भागते हुए फायरिंग करना शुरु कर दिया, जिसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, दोनों ओर लगातार फायरिंग की जाती रही, जैसे ही मुठभेड़ खत्म हुई तो पुलिस की टीमों ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया और संदीप कुं जाम को पकड़ लिया, जिसक ी पहचान एरिया कमेटी सदस्य के रुप में की गई, संदीप पर 8 लाख रुपए का ईनाम घोषित रहा, जिसे एमपी व छग की पुलिस तलाश कर रही थी, तलाशी के दौरान नक्सली संदीप के पास से वायरलैस सेट सहित अन्य सामान भी मिला है.  पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वह बस्तर के कूवाकोंडा गांव का रहने वाला है जो खटिया मोचा कमेटी का भी सदस्य रहा, वही दूसरे नक्सली राजेश को पकडऩे पुलिस की टीमें जंगल में घूम रही है.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

Leave a Reply