काबुल. अफगानिस्तान और तालिबान के बीच चल रहे संघर्ष से आम लोगों की जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. तालिबान ने अपने कदम अब काबुल की तरफ बढ़ा दिए हैं. तालिबान के कब्जे वाले शहरों से हजारों अफगान नागरिक भाग रहे हैं. अपनी जान बचाकर भाग रहे नागिरकों ने तालिबान की क्रूरता की जो कहानियां सुनाई हैं, उन्हें सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. नागरिक बताते हैं कि सड़कों पर लोगों की लाशें पड़ी हैं और उनके पास कुत्ते खड़े हैं, लड़कियों का अपहरण कर रहे हैं और फिर उनसे जबरदस्ती शादी कर रहे हैं. मासूम लोगों के सिर इस तरह कलम किए जा रहे हैं जैसे वे भेड़-बकरी हों. अफगानिस्तान के लोग अपनी जान बचाते हुए यहां से वहां भाग रहे हैं.
तालिबान के पांच दिनों के हमले के बाद कई लोग इस सप्ताह काबुल पहुंचे हैं, जिसमें उन्होंने आठ प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है. 36 साल की महिला अपने छह बच्चों को लेकर कुंदुज भाग गई थी. वो बताती हैं, "हमने जेल के पास शव पड़े हुए देखे ... उनके बगल में कुत्ते थे. "
जब से विदेशी सैनिकों की वापसी घोषणा हुई है, अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा जमाने में तेजी कर दी है. जिस भी पांत में तालिबानी कब्जा कर रहे हैं वहां हिंसा की दर्दनाक तस्वीर पैदा हो रही है. अपने आगे न वे बच्चों को बख्श रहे हैं और न ही महिलाओं को.
22 वर्षीय मीरवाइस खान अमीरी ने कहा, "तीन दिन पहले तालिबान ने एक नाई को मार डाला क्योंकि उन्हें लगा कि वह सरकार के लिए काम कर रहा है. लेकिन वह सिर्फ एक नाई था. " अफगान के मीरवाइस तालिबान के जुल्म को बयां करते हुए कहते हैं, "उन्होंने सरकार में काम करने वाले लोगों को मार डाला, भले ही उन्होंने चार से पांच साल पहले नौकरी छोड़ दी हो. "
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ से सभी हिंदुस्तानियों को निकाल रहा भारत, शाम को उड़ेगी स्पेशल फ्लाइट
तालिबान को रोकने अमेरिका ने अफगानिस्तान भेजे B-52 और AC-130 विमान
भारत के दबाव के आगे झुका तालिबान, अफगानिस्तान के गुरुद्वारे पर वापस लगाया निशान साहिब
अफगानिस्तान के शिबरघन शहर में 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए
अफगानिस्तान में रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर किए विस्फोट में 8 की मौत, 20 गंभीर घायल
अफगानिस्तान: राजधानी काबुल में रक्षा मंत्री के घर के पास जोरदार धमाका
अगले 6 महीने में अफगानिस्तान में बदल जाएंगे हालात: राष्ट्रपति अशरफ गनी
Leave a Reply