जबलपुर/कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के साथ 12-13 अगस्त स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है. इस पीएनएम के पहले यूनियन की जोनल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के पहले कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों ने संस्कृति मंत्रालय, रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्व में राष्ट्रगान गाया गया.
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि मुख्यालय स्तर की स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक दिनांक 12-13 अगस्त से पूर्व आज दिनांक 11 अगस्त को डब्ल्यूसीआरईयू के तीनों मंडलों जबलपुर, कोटा व भोपाल के मुख्यालय पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, महिला विंग तथा यूथ विंग द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन हुआ. कार्यकारिणी बैठक के प्रारंभ में कॉमरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में संस्कृति मंत्रालय, रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्व में राष्ट्रगान गाया गया. इसके अन्तर्गत सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने मोबाईल पर राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र हित में अपना योगदान दिया. इस दौरान यूनियन के जोनल अध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जबलपुर मंडल सचिव नवीन लिटोरिया, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला आदि मौजूद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply