जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में मासूम का आपरेशन कर सांस नली से निकाला गया मिर्ची का टुकड़ा, 6 दिन से तड़प रही बच्ची..!

जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में मासूम का आपरेशन कर सांस नली से निकाला गया मिर्ची का टुकड़ा, 6 दिन से तड़प रही बच्ची..!

प्रेषित समय :19:40:37 PM / Thu, Aug 12th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल के डाक्टरों ने एक बार साबित कर दिया कि वे देश में कहीं किसी से कम नहीं है, डाक्टरों ने टीम ने 6 दिन से तड़प रही एक साल की बच्ची का आपरेशन कर सांस की नली से मिर्ची का टुकड़ा निकालकर उसके जीवन की रक्षा की है. 

बताया जाता है कि माधव नगर कटनी निवासी दीपक रजक की एक वर्ष की बेटी सानिया ने घर में खेलते खेलते हरी मिर्च का बड़ा सा टुकड़ा खा लिया जो बच्ची के गले में जाकर फंस गया, इसके बाद दर्द व जलन के कारण बच्ची रोती रही, उसने खाना-पीना बंद हो गया, जिससे परिजन परेशान हो गए, उन्होने स्थानीय स्तर पर डाक्टरों को दिखा लेकिन बच्ची को आराम नहीं मिला, 6 दिन से तड़प रही बच्ची को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी.

जिसके चलते परिजन बच्ची को लेकर मेडिकल अस्पताल लेकर आए, यहां पर डाक्टरों ने एंडोस्कोपी की मदद से बच्ची की सांस नली फंसे मिर्ची के टुकड़े को बाहर निकाल लिया, मेडिकल अस्पताल की ईएनटी विशेषज्ञ डाक्टर कविता सचदेवा व उनकी टीम द्वारा किए गए आपरेशन के बाद बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ है, डाक्टरों ने बच्ची को अभी अपनी देखरेख में अस्पताल में ही रखा है. डाक्टरों का कहना है कि वैसे तो और भी आपरेशन किए गए है लेकिन सांस की नली में मिर्ची के टुकड़ा फंसने का पहला मामला सामने आया है.  परिजनों ने पूछताछ मेें कहा कि जब बच्ची ने खाना पीना छोड़ दिया तो वे चितिंत हो गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!

Leave a Reply