वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर अब भेजने से पहले एडिट कर सकेंगे फोटो

वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर अब भेजने से पहले एडिट कर सकेंगे फोटो

प्रेषित समय :08:06:18 AM / Thu, Aug 12th, 2021

WhatsApp यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप पर फोटो एडिटिंग टूल मिलने की जानकारी सामने आई है. ये एक ऐसा फीचर है जो अब तक सिर्फ मोबाइल ऐप में ही मौजूद है. ये नए टूल्स यूज़र को कोई भी फोटो भेजने से पहले उसे एडिट और उसमे स्टिकर जोड़ने का ऑप्शन देंगे. कहा जा रहा है कि ऐसा हो सकता है कि ये फीचर सभी यूज़र्स को फौरन दिखाई न दे, लेकिन जल्द ये सभी यूज़र्स को मिल सकता है. इसके अलावा जानकरी के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.21.16.10 पर नए इमोजी भी शामिल होंगे, जिसकी घोषणा अप्रैल में की गई थी.

वॉट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप पर नए एडिटिंग टूल नोट किए हैं. ये एडिटिंग ऑप्शन जिन्हें ‘ड्राइंग टूल्स’ कहा जाता है, उन्हें वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप ऐप से भेजने से पहले फोटोज को एडिट करने की अनुमति देता है. मोबाइल ऐप में शुरू से ही इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल हैं. नए ड्रॉइंग टूल्स के साथ, यूज़र्स फोटो में इमोजी या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, और उन्हें भेजने से पहले क्रॉप या रोटेट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप को एडिटिंग के दौरान इमेज में स्टिकर जोड़ने के लिए एक और विकल्प मिलने की उम्मीद है, जो अभी तक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध नहीं है. जिस फोटो को आप भेजना चाहते हैं, उसका चुनाव करने के बाद स्क्रीन पर टूल आपको ऊपर दिखाई देंगे. टेक्स्ट को शामिल करने का विकल्प अभी भी नीचे ‘View Once’ विकल्प के साथ मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फोन में इंस्टॉल हैं ये ऐप तो झटपट कर दें डिलीट, वापस आ गया है Joker वायरस

नये ऐप लॉन्च की योजना बना रहे थे राज कुंद्रा, गूगल प्ले ने ब्लॉक किया ‘हॉटशॉट’

अपने स्मार्टफोन से फौरन डिलीट कर दें ये 8 खतरनाक ऐप्स, Google ने भी हटाया

PF से लेकर LPG सिलेंडर बुकिंग तक बड़े काम का है Umang ऐप

Twitter की गड़बड़ियों के बीच Koo हो रहा पॉपुलर, जानिए ऐप की खासियत

Leave a Reply