अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर हमारा कब्जा : तालिबान

अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर हमारा कब्जा : तालिबान

प्रेषित समय :08:17:53 AM / Fri, Aug 13th, 2021

काबुल.  अफगानिस्तान में तालिबान का कहर एक बार फिर बढ़ने लग गया है.  अब तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर उसने कब्जा कर लिया है.  अगर ऐसा है तो अफगानिस्तान की सरकार के हाथों में अब सिर्फ राजधानी काबुल और कुछ अन्य छोटे-मोटे क्षेत्र बचेंगे.  एक स्थानीय निवासी के दावे के आधार पर बताया कि तालिबान के एक प्रवक्ता ने किसी आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया- 'कंधार पूरी तरह से जीत लिया गया है.  मुजाहिदीन शहर में शहीद चौक पर पहुंच गया है. ' तालिबान ने एक हफ्ते में अफगानिस्तान के 34 प्रांतीय राजधानियों में से 11 पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है. 

तालिबान के आतंकी काबुल से लगभग 150 किमी की दूरी पर स्थित गजनी पर और ईरान सीमा के पास स्थित हेरात पर पहले ही कब्जा कर चुके हैं.  ऐसे में माना जा रहा है कि ये आतंकी अब कभी भी काबुल पर हमला कर सकते हैं.  अफगानिस्तान की राजधानी पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही अशरफ गनी सरकार का पतन हो जाएगा.  अमेरिकी सेना ने भी आशंका जाहिर की है कि तालिबान आतंकी 30 से 90 दिन के अंदर काबुल पर कब्जा कर सकते हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति दोस्तम के बेटे को तालिबान ने किया अगवा, कल राष्ट्रपति गनी से हुई थी मुलाकात

अफगानिस्तान: तालिबान के जुल्म की इन्तेहां, सड़कों पर पड़े हैं शव, जबरन महिलाओं से कर रहे शादी

भारत ने अपने नागरिकों को बुलाया वापस, अफगानिस्तान की 6 प्रांतीय राजधानियों पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ से सभी हिंदुस्तानियों को निकाल रहा भारत, शाम को उड़ेगी स्पेशल फ्लाइट

तालिबान को रोकने अमेरिका ने अफगानिस्तान भेजे B-52 और AC-130 विमान

भारत के दबाव के आगे झुका तालिबान, अफगानिस्तान के गुरुद्वारे पर वापस लगाया निशान साहिब

अफगानिस्तान के शिबरघन शहर में 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए

Leave a Reply