आठवीं पास ने कबाड़ से बनाया हेलिकॉप्टर पर उड़ाते समय चली गई जान

आठवीं पास ने कबाड़ से बनाया हेलिकॉप्टर पर उड़ाते समय चली गई जान

प्रेषित समय :11:17:01 AM / Fri, Aug 13th, 2021

यवतमाल: आठवीं कक्षा तक पढ़े 24 साल के एक युवक की उसी के बनाए हेलिकॉप्टर के ब्लेड से चोट लगने से मौत हो गई है.  घटना मंगलवार रात की है.  महाराष्ट्र के यवतमाल जिले महागांव तहसील के फुलसावंगी गांव का रहने वाला ये युवक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम अपने बड़े भाई की वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था और पिछले कुछ सालों से अपना एक हेलिकॉप्टर बनाने में जुटा था. 

इस्माइल शेख ने 8वीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था और वेल्डिंग की दुकान पर काम करते हुए स्टीम और अलम्यूनियम सीट्स से अलमारी, कूलर और अन्य कई घरेलू सामान बनाने लगा था.  इस्माइल का सपना कुछ अलग करने का था जिससे उसके गांव का नाम दुनिया भर में हो. 

इस्माइल के दोस्त सचिन उबाले ने बताया कि वह आमिर खान की फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के किरदाम ‘रैंचो’ से काफी प्रभावित था और उसने हेलिकॉप्टर बनाने का फैसला किया. 

यूट्यूब कुछ वीडियो आदि देखने के बाद इस्माइल ने हेलिकॉप्टर बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्रियों को इकट्ठा करना शुरू किया.  इस्माइल को सभी चीजें इकट्ठा करने में करीब दो साल का समय लगा और फिर उसने इस पर काम शुरू कर दिया. 

इस्माइल ने एक सींगल सीटर हेलिकॉप्टर तैयार भी किया.  इसके लिए उसने स्टील के पाइप सहित मारुति 800 के इंजन का इस्तेमाल किया.  सचिन उबाले के अनुसार इस 15 अगस्त को इस्माइल अपने हेलिकॉप्टर का सार्वजनिक प्रदर्शन करना चाहता था और इसलिए उसने अपने वर्कशॉप के करीब इसका परीक्षण करने का विचार किया. 

हेलिकॉप्टर के टेस्ट के दौरान हादसे में गई जान

इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर के टेस्ट के लिए मंगलवार रात का समय चुना.  वह इसमें चढ़ा और इंजन को शुरू कर दिया.  इस दौरान उसके कुछ दोस्त भी वहां मौजूद थे और बेहद उत्साहित थे.  हालांकि हेलिकॉप्टर में कुछ गड़बड़ी आ गई और उसका पिछला पंखा बड़े पंखे से टकराने के बाद टूट गया और इस्माइल के गले में लगा. 

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, इस्माइल जमीन पर गिर पड़ा.  उसकी मद के लिए दोस्त पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए.  हालांकि, कोई मे़डिकल सहायता उसे मिल पाती, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.  इस्माइल के एक दोस्त हरीश के अनुसार उसने पहले भी अपने हेलिकॉप्टर का टेस्ट किया था और उसे जमीन से 5 फीट ऊपर तक उड़ाने में भी कामयाब रहा था.  मंगलवार को वह अपने हेलिकॉप्टर का आखिरी टेस्ट कर रहा था.  हरीश ने बताय़ा कि इससे पहले टेस्ट के समय हमेशा इस्माइल हेल्मेट और हेडफोन लगाता था हालांकि, मंगलवार रात को उसने ऐसा नहीं किया था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के तीन ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ राहत के लिए 11500 करोड़ रुपये के सहायता पैकेज को मंजूरी दी

महाराष्ट्र: लॉकडाउन के नियमों में दी ढील, रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद

महाराष्ट्र में कोरोना पांबदियों से 25 ज़िलों को मिल सकती है छूट: स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे

महाराष्ट्र: शरद पवार ने कहा- वीआईपी के दौरे से राहत-बचाव कार्य में आती है बाधा

महाराष्ट्र में बाढ़-बारिश से अब तक करीब 150 की मौत, सीएम उद्धव ठाकरे आज जायेंगे सतारा

महाराष्ट्र, केरल समेत इन 11 राज्यों से यूपी आने वालों पर नए नियम लागू

Leave a Reply