चंडीगढ़. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना सोमवार से अनिवार्य कर दिया है. शनिवार को जारी इस आदेश में हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं, जहां हाल के दिनों में संक्रमण की दर बढ़ी है.
स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों की खबर के बीच मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना के दोनों टीके लगा चुके या हाल ही में कोरोना से ठीक हुए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल-कॉलेजों में जाकर पढ़ाने की इजाजत होगी. वहीं सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण के लिए शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को प्राथमिकता देने आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाने का ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन सभी को इस महीने के अंत तक सभी को पहली खुराक दी जा सके तथा दूसरी खुराक में भी प्राथमिकता दी जाए. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने वैक्सीन की दो खुराक के बीच के अंतर को कम करने का सुझाव दिया, ताकि शिक्षकों और अन्य स्कूल स्टाफ को टीके की दूसरी खुराक जल्द दी जा सके.
यह निर्देश कैप्टन अमरिन्दर सिंह की अध्यक्षता में हुई एक कोविड समीक्षा बैठक के बाद दिए गए, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में कोविड पॉजिटिवी रेट को लेकर चिंता व्यक्त की, जिसके कारण पिछले सप्ताह पंजाब में भी RO बढ़कर 1.05% तक जा पहुंचा है. मुख्यमंत्री ने इसके साथ हर दिन टेस्ट के लिए स्कूलों के छात्रों और कर्मचारियों के कम से कम 10000 सैंपल लेने के आदेश दिए हैं. जिन जिलों/शहरों में सकारात्मकता दर 0.2% से ऊपर है, उन्हें स्थिति में सुधार होने तक कक्षा 4 और उससे नीचे के लिए छात्रों की फिजिकल अटेंडेंस बंद करने के लिए कहा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सरकारी कर्मचारियों को पंजाब सरकार का तोहफा, सैलरी में होगा 15 फीसदी इजाफा
हॉकी में ब्रॉन्ज जीतने वाले खिलाड़ी होंगे मालामाल, पंजाब और एमपी अपने हर खिलाड़ी को देगें 1-1 करोड़
अभिमनोजः किसान आंदोलन पर निर्भर है अगला पंजाब विधानसभा चुनाव?
पंजाब में नौकरी के लिए 135 दिन 200 फीट ऊंचे टावर पर बैठा रहा युवक
कांग्रेस की पंजाब सरकार द्वारा गठित कमेटी ने की राज्य की सरकारी कंपनियों को बेचने की सिफारिश
पंजाब में बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी, फिरोजपुर बॉर्डर पर पाकिस्तान के दो घुसपैठिए ढेर
Leave a Reply