पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज छात्रावास क्रमांक 3 में खड़ी मोटर साइकलों में देर रात बदमाशों ने आग लगा दी, आग की चपेट में आई मोटर साइकलें धू-धू कर जलने लगी, जिसे देख स्टूडेंट्स बाहर आ गए, जिन्होने किसी तरह आग बुझाई लेकिन उस वक्त तक मोटर साइकलें खाक हो चुकी थी.
बताया गया है कि मेडिकल कालेज के छात्रावास क्रमांक तीन के बाहर रोज की तरह छात्रों की मोटर साइकलें खड़ी रहती है, जिनमें देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहुंचकर आग लगा दी, देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया, जिससे हास्टल की दीवारें तक काली पड़ गई, मोटर साइकलों में लगी आग की लपटें देख छात्र भी बाहर आ गए, जिन्होने आग बुझाने के लिए पानी डाला लेकिन उस वक्त मोटर साइकलें पूरी तरह खाक हो चुकी थी.
घटना को लेकर जूनियर डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डाक्टर पंकजसिंह ने कहा कि छात्रावास की सुरक्षा भगवान भरोसे है, यहां पर एक गार्ड तक नहीं है, पूर्व में ही आगजनी व तोडफ़ोड़ की घटनाएं सामने आ चुकी है, यहां पर सीसीटीवी कैमरे तक नहीं है, जिससे घटना का पता चल सके. हालांकि मामले की शिकायत गढ़ा थाना पुलिस को दी गई है, छात्रों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पहचान कर हिरासत में लिया जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक
मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला
मध्यप्रदेश भाजपा में असंतोष की लहर, कार्यसमिति से साला बाहर, सास अंदर..!
Leave a Reply