जयपुर में घायल होने के बंदर खुद जा पहुंचा हॉस्पिटल, गेट पर बैठा देख डॉक्टर का दिल पसीजा, जानिए फिर क्या हुआ

जयपुर में घायल होने के बाद बंदर खुद जा पहुंचा हॉस्पिटल, गेट पर बैठा देख डॉक्टर का दिल पसीजा, जानिए फिर क्या हुआ

प्रेषित समय :16:33:38 PM / Sat, Aug 14th, 2021

जयपुर. राजधानी में स्थित हॉस्पिटल में बंदर के उपचार कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  बता दें कि इस बंदर को किसी वजह से चोट लग गई थी.  बंदर खुद अस्पताल के बाहर आकर बैठ गया.  इस बंदर पर वहां के ही एक डॉक्टर की नजर पड़ी, जिनका नाम डॉक्टर फिरोज खान बताया जा रहा है.  डॉक्टर उसे लेकर अस्पताल के भीतर आए और उपचार किया. 

बताया जा रहा है कि डॉक्टर फिरोज खान धीरे-धीरे बंदर के पास पहुंचे.  इस पर बंदर उनके कंधे पर बैठ गया.  डॉक्टर खान ने देखा की बंदर के चोट लगी हुई है.  इस पर उन्होंने अस्पताल के अंदर लाकर बंदर का उपचार किया.  सबसे खास बात यह है कि बंदर ने भी शांति से अपना उपचार करवाया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  यह पूरा वाकया जयपुर के कानोता इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल का बताया जा रहा है. 

डॉक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल के गेट के बाहर यह बंदर काफी देर से बैठा हुआ था.  जब नजर इस पर पड़ी तो इसके पास पहुंचा.  बंदर झट से उछलकर कंधे पर बैठ गया.  शायद वो अस्पताल के भीतर जाकर इलाज कराना चाह रहा था.  देखा कि बंदर के पैर में काफी चोट लगी हुई है.  इस पर उसे इंमरजेंसी में लाया गया और ड्रेसिंग की गई.  वहीं बंदर को कुछ खाने को दिया गया और उसके बाद इसके बाद उसे बाइक पर बैठाकर जयपुर-आगरा रोड पर सड़क के किनारे अन्य बंदरों के पास छोड़ दिया गया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जयपुर में चार्ज करने के दौरान ब्लूटूथ हेडफोन फटने से युवक की मौत, फरवरी में हुई थी शादी

आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर को ज्ञापन सौंपा, की यह मांग

राजस्थान के जयपुर में आमेर के वॉच टावर में आकाशीय बिजली गिरने से 11 पर्यटकों की मौत

जबलपुर के दम्पत्ति ने छिंदवाड़ा की युवती को जयपुर में बेचा, डेढ़ लाख रुपए में किया था सौदा

जयपुर रेलवे बैंक ने कोटा रेलवे अस्पताल को डोनेट किये 04 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, 650 करोड़ रुपये का खर्चा

Leave a Reply