जयपुर. आमेर किले के पास बिजली गिरने से 11 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य घायल हो गए. घटना रविवार देर शाम की है जब ये पर्यटक एक सुखद शाम का आनंद ले रहे थे. कुछ सेल्फी लेने में व्यस्त थे, जबकि अन्य बातचीत कर रहे थे, जब उनकी मौत हो गई. घटना के समय लगभग 27 लोग वॉच टावर किले की दीवार पर मौजूद थे.
जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि की. श्रीवास्तव ने कहा, बिजली गिरने से कुल 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. उनमें से कुछ पहाडिय़ों से फिसल गए झाडिय़ों के बीच गहरे नीचे गिर गए. आपदा राहत बल के अधिकारियों ने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें बीती रात से उन्हें बचा रही हैं पीडि़तों की तलाश कर रही हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दहशत में वॉच टावर से कूदने से कई पर्यटक घायल हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान और यूपी में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 60 से ज्यादा की मौत
राजस्थान की एक मांग तो सफल हुई- हमें तो रेल मंत्री चाहिए!
राजस्थान में चूरू के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई गड़बड़ाई, मुश्किल से बची 8 मासूमों की जान
राजस्थान में NHM के संविदाकर्मियों को मिलेगा बोनस: अशोक गहलोत
Leave a Reply