अलवर. राजस्थान के अलवर के पास रविवार सुबह ट्रॉले और कार की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में 4 भाई-बहन और जीजा शामिल हैं. सभी गोवर्धन से गिरिराज जी की परिक्रमा कर लौट रहे थे. दंपती का 10 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े 5 बजे यह दुर्घटना हुई है. 5 सीटर कार में 8 सवारी बैठी थीं. हादसा कठूमर के पास तुसारी मोड़ पर हुआ था.
सभी मृतक 28 साल से कम उम्र के
हादसे में मालाखेड़ा के जमालपुर गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह (26), उनकी बहन पूनम (28), जीजा सुरेंद्र निवासी नीमकाथाना सीकर के भागेसर की मौत हो गई. वीरेंद्र के चचेरे भाई अंकित (10) और बहन शिवानी (18) की भी मौत हो गई है. घायलों में वीरेंद्र का 10 साल का भांजा पूरव और उनकी पत्नी जूली व भाई की पत्नी रश्मि शामिल हैं.
एक दिन पहले वृंदावन निकले थे
दरअसल, सीकर के भागेसर में रहने वाले सुरेंद्र सिंह पत्नी व 10 साल के बच्चे के साथ अलवर के मालाखेड़ा के जमालपुर आए थे. जमालपुर गांव में मृतक सुरेंद्र सिंह का सुसराल है. यहां से ससुराल पक्ष के 5 लोग भी उनके साथ गए थे. पहले वे वृंदावन गए, फिर शनिवार को गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई और सुबह जल्दी गांव के लिए चल दिए. रास्ते में आते समय कठूमर के पास तुसारी मोड़ पर यह हादसा हुआ है.
हादसा इतना तेज की कार के परखच्चे उड़ गए
ट्रॉले और कार में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार के आगे का हिस्सा अलग हो गया. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार और ट्रॉले की टक्कर स्पीड में हुई है. पुलिस ने बताया कि ट्रॉले को जब्त कर उसके ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के दौसा में बना था लाल किले पर फहराया गया पहला तिरंगा!
राजस्थान मदरसा कानून पर HC ने केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस, 4 हफ्तों में मांगा जवाब
राजस्थान में जातीय पंचायत ने दो भाइयों पर लगाया 34 लाख का जुर्माना, बंद किया हुक्का-पानी
राजस्थान में नाबालिग का अपहरण, पहाड़ियों में ले जाकर किया रेप
राजस्थान केे भीलवाड़ा में खदान ढही, 4 महिलाओं समेत 7 मजदूर मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
राजस्थान: निर्माण श्रमिकों का मेगा पंजीकरण केम्प में जबर्दस्त उत्साह, 350 श्रमिकों का हुआ पंजीयन
Leave a Reply