टी20 वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से

टी20 वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से

प्रेषित समय :11:38:16 AM / Tue, Aug 17th, 2021

नई दिल्‍ली. आईसीसी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को कर दिया है. कोरोना वायरस के कारण भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन अब ओमान और यूएई में किया जा रहा है. टी20 वर्ल्‍ड कप आगाज 17 अक्‍टूबर को होगा. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा. भारत 24 अक्‍टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा. उसका पहला मुकाबला पाकिस्‍तान से होगा.

टी20 वर्ल्‍ड कप के ग्रुप का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेगी. आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामिबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीम हैं. हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड में प्रवेश करेगी. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. इससे पहले 17 अक्‍टूबर से पहले राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.

सुपर 12 के ग्रुप 1 में वेस्‍टइंडीज, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा पहले राउंड में ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की रनर अप टीम होगी. वहीं ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्‍तान, न्‍यूजीलैंड, अफगानिस्‍तान के साथ पहले राउंड की ग्रुप बी की विजेता टीम और ग्रुप ए की रनर टीम होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवाई

इंडिया- श्रीलंका दुसरा टी20-श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

कुणाल पांड्या कोविड-19 पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच स्थगित

भारत ने पहले टी20 में श्रीलंका को 38 रन से दी मात, सूर्य के बाद भुवी ने बिखेरी चमक

Leave a Reply