जजों की सुरक्षा का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- इसके लिए आप सबसे अच्छे व्यक्ति हैं

जजों की सुरक्षा का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से कहा- इसके लिए आप सबसे अच्छे व्यक्ति हैं

प्रेषित समय :13:18:51 PM / Tue, Aug 17th, 2021

नई दिल्ली. झारखंड में जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को न्यायाधीशों की सुरक्षा के संबंध में उपाय करने के लिए कहा है. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने यह भी साफ कर दिया है कि इस मुद्दे को केवल राज्यों के जिम्मे नहीं छोड़ा जाना चाहिए

इस दौरान कोर्ट ने न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी नहीं देने पर राज्यों को चेतावनी दी है. साथ ही कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर हलफनामा दायर नहीं करने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अब तक आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल राज्यों ने जवाब दाखिल किया है.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अदालत को बताया है कि राज्य जज और कोर्ट की सुरक्षा के लिए राज्य की पुलिस बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि खतरा राज्य विशिष्ट होगा. उन्होंने कहा, अच्छा होगा कि अदालतों की सुरक्षा राज्यों के पास ही रहे. क्योंकि इसमें स्थानीय पुलिस के साथ प्रतिदिन समन्वय की जरूरत होती है. समन्वय की दृष्टि से स्थानीय पुलिस की तैनाती की सलाह है.

उन्होंने कहा कि इसे देश विशिष्ट होने के बजाए राज्य विशिष्ट होना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि गृहमंत्रालय ने राज्यों को अदालतों और न्यायाधीशों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसपर मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने सवाल किया कि क्या केंद्र इस बात को सुनिश्चित किया है कि राज्य सरकारों की तरफ से दिशा-निर्देशा का पालन हो रहा है. सीजेआई ने कहा, ‘ये प्रशासनिक मुद्दे हैं, जिनपर आपको फैसला लेना है. हम आपको रास्ता नहीं दिखा सकते कि ये करें या वो करें. आपको राज्यों के साथ तय करना है.’

जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सवाल यह है कि क्या इन दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है. और राज्य किस हद तक न्यायाधीशों, अदालत परिसरों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. आप केंद्र सरकार हैं. आप प्रत्येक राज्य के डीजीपी को कॉल कर सकते हैं, रिपोर्ट के लिए कॉल कर सकते हैं. आप इसे करने के लिए सबसे अच्छे व्यक्ति हैं. इसके जवाब में मेहता ने कहा कि वे दिशा-निर्देशों को लागू किए जाने के संबंध में राज्य डीजीपी और गृहसचिवों के साथ मीटिंग के लिए केंद्रीय गृहसचिव से बात करेंगे.

इस दौरान कोर्ट ने यह भी पाया कि कई राज्यों की सरकारों ने जजों और ज्यूडिशियल ऑफिसर्स की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर नहीं किया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा अगर राज्यों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया तो कोर्ट चीफ सेक्रटरी को पेश होने के लिए कहेगा. इस मामले में 10 दिनों के बाद सुनावाई होगी. सीजेआई रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस अनिरुद्ध बोस देश में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेगासस केस: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सोशल मीडिया पर नहीं, हमारे सामने रखिए दलील

सुप्रीम कोर्ट का आदेश- प्रत्याशी का ऐलान करने के 48 घंटे के अंदर देनी होगी मुकदमों की जानकारी

सुप्रीम कोर्ट ने फ्लिपकार्ट के खिलाफ सीसीआई जांच में हस्तक्षेप से कर दिया इंकार

झारखंड में जज की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर सभी राज्यों से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन के पक्ष में सुनाया फैसला, रिलायंस और फ्यूचर रिटेल डील पर लगाई रोक

पेगासस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा, फोन हैकिंग का दावा करने वालों ने कोई शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई

सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, व्याभिचार का कोई सबूत नहीं तो DNA टेस्ट की अनुमति नहीं

Leave a Reply