जबलपुर में ट्रेन में छुटा यात्री का बैग कटनी रेल पुलिस ने लौटाया

जबलपुर में ट्रेन में छुटा यात्री का बैग कटनी रेल पुलिस ने लौटाया

प्रेषित समय :18:41:37 PM / Thu, Aug 19th, 2021

जबलपुर. उडऩा से बनारस जाते एक यात्री के जबलपुर स्टेशन पर उतर कर चाय नाश्ते में व्यस्त होने से उसकी ट्रेन रवाना हो गयी. जिस पर युवक ने दौड़ लगाकर काफी कोशिश की लेकिन ट्रेन उससे छूट ही गयी. जिसमे उसका कीमती लेपटॉप, मोबाईल, जरुरी कागजात एवं नगदी आदि एक बैग में उसकी बर्थ पर रखी थी.

इस सम्बन्ध में कमांडेंट अरुण त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना पर घबराते हुए युवक ने प्लेटफार्म पर रेल सुरक्षा बल से सम्पर्क किया जिस पर रेल पुलिस ने युवक कमलेश दुबे के बताये अनुसार उक्त ट्रेन नंबर 09063 के एस-4 कोच की बर्थ नंबर 29 की कटनी स्टेशन पर जाँच करायी तो युवक का बैग बर्थ पर सही सलामत मिला गया. जिसे पाकर युवक ने राहत की साँस ली और रेल पुलिस के इस सहयोग के लिए धन्यवाद देकर दूसरी गाड़ी से बनारस रवाना हुआ.

इसी तरह रेल पुलिस ने दमोह में आरक्षित रेल टिकिटो के अवैध व्यापार में संलग्न एक युवक को पकड़ कर उसके द्वारा 45 आरक्षित टिकिट जिनका मूल्य 49000 रूपये है उसे रेल अधिनियम की धारा 143 में पकड़ा है. उप निरीक्षक अवध नारायण को सूचना मिलने पर पुलिस ने महावीर ट्रेडर्स पन्ना में दबिश देकर रोहित जैन पुत्र मुकेश जैन को इस प्रकरण में पकड़ा है. युवक के द्वारा गलत आईडी से टिकिट बनाने का व्यवसाय अवैध रूप से किया जा रहा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के निजी अस्पताल में आक्सीजन मास्क हटने से वृद्धा की मौत, परिजनों ने हंगामा कर प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

जबलपुर जिला पंचायत की बैठक में अधिकारी-नेताओं में तू-तू, मैं-मैं

कटनी में नदी किनारे जुआं खेल रहे जबलपुर के युवक गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद

जबलपुर के रेलवे स्टेडियम में इंटरनेशनल स्तर के सिंथेटिक वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण

जबलपुर के रेलवे स्टेडियम में इंटरनेशनल स्तर के सिंथेटिक वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण

जबलपुर में फर्जी पत्रकारों की गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार..!

Leave a Reply