हाथी को घर में रखना बहुत शुभ होता है. कई पूर्वी संस्कृतियों में तो हाथी को पूजा भी जाता है. इंद्र देव की सवारी हाथी है. देवी लक्ष्मी के वाहन में से एक सफेद हाथी भी है, यानी कि हाथी की मूर्ति को घर में रखना बहुत अच्छा होता है. यह सुख-समृद्धि का प्रतीक है. साथ ही शक्ति, बुद्धि और ज्ञान का भी प्रतीक है. घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर सूंड ऊपर उठाए हुए हाथी के जोड़े की प्रतिमा लगानी चाहिए. इससे परिवार में सुख-सौभाग्य बना रहता है और रिश्तों में मजबूती आती है. परिवार के सब सदस्यों के बीच सामंजस्य की स्थिति बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा घर में हाथी के जोड़े लगाने के बारे में. उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु जरुर ठीक करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-खुद की कुंडली के अनुसार हो वास्तु
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर फालतू सामान यानी कबाड़ा नहीं रखना चाहिए
पितृदोष क्या है और इसका वास्तु से क्या संबंध है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर का फ्लोर के कलर कैसा होना चाहिए
वास्तु शास्त्र में आज जानिए शनि ग्रह के बारे में
वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में पेड़ पौधे को बहुत ही पवित्र और शुभ
Leave a Reply