न्यूज-व्यूज. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी का पीएम फेस कौन होगा?
यह सवाल इसलिए कि कुछ समय पहले बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सियासी नैतिकता के मद्देनजर कहा था कि- नरेंद्र मोदी खुद कहते रहे हैं कि जो भी 75 साल से अधिक के हैं, उन्हें किसी पद पर नहीं रहना चाहिए, 75 साल का हवाला देकर लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार आदि को किनारे कर दिया था. लेकिन, अब मोदी को बताना चाहिए कि 2024 में बीजेपी का चेहरा कौन होगा?
प्रेस-प्रश्न के जवाब में उनका कहना था कि- कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाना चाहिए!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में लगातार आ रही गिरावट ने इस सवाल को और भी मजबूती दे दी है, साथ ही दो नाम भी उभर कर आए हैं?
इंडिया टुडे का ताजा सर्वे कहता है कि-पिछले एक साल में ही पीएम मोदी की लोकप्रियता 66 फीसदी से लुढ़कर 24 फीसदी पर आ गई है!
खबरों की माने तो मूड ऑफ द नेशन बताता है कि- लोकप्रियता के मामले में मोदी सरकार में नंबर दो रहने वाले केंद्रीय गृमंत्री अमित शाह के मुकाबले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आगे नजर आ रहे हैं. जब सर्वे में पूछा गया था कि भारत के लिए अगला प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए?
तो.... पता चला कि पीएम मोदी की लोकप्रियता में भले ही कमी आई हो, पर सीएम योगी और अमित शाह की लोकप्रियता बढ़ी है!
मतलब.... बीजेपी में पीएम फेस के लिए दो नाम हैं- योगी आदित्यनाथ और अमित शाह, इन दो के अलावा दो और नाम जोड़े जा सकते हैं- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और राजनाथ सिंह.
इस सर्वे से पता चलता है कि अमित शाह को अगस्त 2021 में 7 प्रतिशत लोगों ने प्रधानमंत्री के लायक माना तो, जनवरी 2021 में यह 8 प्रतिशत था, जबकि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है, पिछले साल वे 3 प्रतिशत पर थे, जबकि अब वे अमित शाह से भी आगे 11 प्रतिशत पर हैं.
देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में इन चारों में से कोई पीएम फेस बनता है या कोई नया चेहरा सामने आता है?
साहेब! 2024 के लिए पीएम फेस मिल गया है....
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी के साथ की बैठक
केन्द्र सरकार ने लोकसभा में स्वीकारा, पीएसयू के निजीकरण करने से आरक्षित नौकरियों को पहुंचेगा नुकसान
राज्यों को ओबीसी लिस्ट में संशोधन का अधिकार: 127वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश
दिल्ली में 1000 लो फ्लोर बस खरीद मामले में गृह मंत्रालय ने दिए CBI जांच के आदेश
पीएम मोदी ने अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिखों और हिन्दुओं को शरण देने का दिया निर्देश
पीएम मोदी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा को खिलाया चूरमा, सिंधु को मिली आइसक्रीम
Leave a Reply