जबलपुर में 23 अगस्त को निकलने वाली आशीर्वाद यात्र स्थगित, यह है कारण

जबलपुर में 23 अगस्त को निकलने वाली आशीर्वाद यात्र स्थगित, यह है कारण

प्रेषित समय :18:53:17 PM / Sun, Aug 22nd, 2021

जबलपुर. भाजपा के वरिष्ठ नेता, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याणसिंह का निधन हो जाने के कारण केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक द्वारा सोमवार 23 अगस्त को जबलपुर में निकाली जाने वाली आशीर्वाद यात्र स्थगित कर दी गई है.

चूंकि इस समय सभी केंद्रीय मंत्रियों द्वारा अपने-अपने प्रदेश और क्षेत्रों में यह यात्रएं निकाली जा रही थीं इसी के चलते जबलपुर में कल वीरेंद्र खटीक की अगवानी करने भाजपा सहित अनेक सामाजिक-राजनीतिक संगठनों ने भारी-भरकम तैयारी कर रखी थी. यहां तक कि खटीक समाज द्वारा भी उनके स्वागत-सत्कार और सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

यह सभी कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 40 केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इस यात्र को निकाला जा रहा है. इसमें भाजपा की रीति-नीति और कार्य का प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रति जनसामान्य में जागरुकता लाना प्रमुख उद्देश्य रखा गया है. इसी के तहत आज रात केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को जबलपुर आना था और कल यात्र निकालना थी. अब फिलहाल यात्र की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 14 मृत लोगों के नाम पर पेंशन निकाल रहा था यह गिरोह, एक करोड़ रुपए का मामला सामने आया, तीन गिरफ्तार

जबलपुर में थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया

जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने रोपे 150 फलदार पौधे..!

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का कारनामा: सीएम जनकल्याण योजना के आवेदन में मृतक की उम्र 121 वर्ष दर्शा दी

दमोह से एचआईवी पीड़ित नाबालिग को घर से भगाया, बस में लटककर जबलपुर आया

जबलपुर में आटो चालक की लोहे की राड मार-मार कर तोड़ दी हड्डियां..!

Leave a Reply