पहले बेटी को प्रेमजाल में फंसा की जिंदगी बर्बाद, फिर ससुर पर झूठा रेप केस दर्ज करा रची रुपये ऐंठने की साजिश

पहले बेटी को प्रेमजाल में फंसा की जिंदगी बर्बाद, फिर ससुर पर झूठा रेप केस दर्ज करा रची रुपये ऐंठने की साजिश

प्रेषित समय :11:11:53 AM / Mon, Aug 23rd, 2021

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में शादीशुदा युवक ने पहले एक युवती को झूठे प्रेमजाल में फंसा कर शादी की और फिर उसे प्रताडि़त कर घर से निकाल दिया. इसके बाद आरोपी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक महिला को तैयार किया कि वह उसके 65 वर्षीय ससुर के खिलाफ रेप की झूठी शिकायत दर्ज करा दे, लेकिन जब महिला शिकायत लेकर थाने पहुंची तो सारी पोल खुल गई.

मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के अनुसार शनिवार को महिला थाने में 30 वर्षीय एक महिला रेप का मामला दर्ज कराने पहुंची थी. टीआई शबाना परवेज के मुताबिक दमोहनाका चुंगीनाका निवासी संगीता ने शिकायत दी कि संजीवनी रामनगर अधारताल निवासी 65 वर्षीय फूलचंद कोष्टा उसके साथ पिछले चार सालों से रेप कर रहे हैं. महिला शादी शुदा है और एक साल का बच्चा भी है.

टीआई ने जब उसके बयान लिए तो शिकायत में कही गईं बातें और कथन में विरोधाभाष था. टीआई ने तब तक फूलचंद कोष्टा को भी बुलवा लिया था, जिससे महिला सकपका गई. इसके बाद महिला टूट गई और सारा सच उगल दिया.

महिला टीआई शबाना परवेज के मुताबिक झूठी शिकायत दर्ज कराने आई महिला ने बताया कि वह मंडी में काम करती है. नब्बे क्वार्टर विजय नगर निवासी दीपू उर्फ दीपक अहिरवार उसे जानता है. उसी ने अपने दोस्त लवकुश उर्फ लव कोष्टा के साथ मिलकर उसे झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था. इसके एवज में उसे 10 हजार रुपए देने को कहा था. साथ में धमकाया भी था कि शिकायत नहीं दर्ज कराने पर उसके बच्चे को मार देंगे. टीआई शबाना परवेज ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया और इसके बाद दोनों को लेकर मदनमहल टीआई के पास पहुंची.

मदनमहल थाने में फूलचंद कोष्टा ने कथित दामाद नब्बे क्वार्टर विजय नगर निवासी लवकुश उर्फ लव कोष्टा और उसके दोस्त दीपू उर्फ दीपक अहिरवार के खिलाफ रेप की झूठी शिकायत दर्ज कराके 5 लाख रुपए ऐंठने का प्रकरण दर्ज कराया. मदन महल पुलिस दोनों को तलाश रही है. फूलचंद ने बताया कि लवकुश किसी शासकीय विभाग में कार ड्राइवर है. वह पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बच्चा भी है. अपनी शादी की बात छुपाकर आरोपी ने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसा लिया था.

फूलचंद के मुताबिक तीन महीने पहले लवकोष्टा उसकी बेटी को भगा ले गया था. दोनों ने हनुमानताल स्थित एक मंदिर में शादी कर ली. उसकी बेटी लव कोष्टा के साथ ससुराल पहुंची तो उसकी असलियत सामने आ गई. दो महीने ही वह ससुराल में रह पाई. इस दौरान लवकोष्टा स्वयं और उसकी पहली पत्नी मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे. उस पर पांच लाख रुपए मांगने का दबाव डालते थे. दो महीने रखने के बाद ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

लवकुश की असलियत सामने आने और प्रताडऩा के चलते वह बीमार पड़ गई. आरोपी लव कोष्टा कई बार उसके घर भी आकर उससे भी मारपीट कर चुका है. बेटी की बीमारी और उसकी मानसिक दशा को देखते हुए अभी वह इसकी शिकायत दर्ज नहीं करा पाया है. मदनमहल टीआई नीरज वर्मा के मुताबिक फूलचंद कोष्टा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराने और 5 लाख रुपए वसूलने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सरकार के खजाने में मृत पेंशनरों से मिलते-जुलते भिखारियों की मदद से लगाते थे सेंध, कई मृत पेंशनरों के नाम पर निकाल लिया लोन

जबलपुर में 14 मृत लोगों के नाम पर पेंशन निकाल रहा था यह गिरोह, एक करोड़ रुपए का मामला सामने आया, तीन गिरफ्तार

जबलपुर में थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया

जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने रोपे 150 फलदार पौधे..!

दमोह से एचआईवी पीड़ित नाबालिग को घर से भगाया, बस में लटककर जबलपुर आया

एमपी के जबलपुर में नगर निगम का कारनामा: सीएम जनकल्याण योजना के आवेदन में मृतक की उम्र 121 वर्ष दर्शा दी

Leave a Reply