चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से गुटबाजी चल रही है, जिस वजह से पार्टी की लगातार फजीहत हो रही है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच की खाई को पाटने के लिए किए गए अभी तक के सभी प्रयास बेकार साबित हुए हैं. अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार भी नए-नए विवादों को जन्म देकर पार्टी की फजीहत करवा रहे हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अब एक और विवाद को जन्म दे दिया है. माली ने सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से जुड़ा विवादित स्केच शेयर किया है. इस स्केच में इंदिरा गांधी मानव खोपड़ियों के ढेर के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में इंदिरा गांधी के हाथ में एक बंदूक भी दिखाई दे रही है, जिसका नाल पर भी एक मानव खोपड़ी टंगी है. दरअसल ये स्केच पंजाबी मैग्जीन जनतक पैगाम के जून 1989 संस्करण का कवर पेज है. इस मैग्जीन के संपादक खुद मालविंदर सिंह माली हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कश्मीर और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर नवजोत सिद्धू के दो सलाहकारों के हालिया बयानों पर रविवार को कड़ी आपत्ति जताते हुए इस तरह की नृशंस और गलत सोच वाली टिप्पणियों के खिलाफ चेतावनी दी, जो राज्य और देश की स्थिरता व शांति के लिए संभावित रूप से खतरनाक हैं. उन्होंने सिद्धू से अपने सलाहकारों पर लगाम लगाने का आग्रह किया, इससे पहले कि वे भारत के हितों को और अधिक नुकसान पहुंचाएं और सलाहकारों से कहा, उन मामलों पर न बोलें जिनके बारे में उन्हें स्पष्ट रूप से कम या कोई जानकारी नहीं है और उनकी टिप्पणियों के निहितार्थ की समझ नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब में 2.85 लाख कृषि मजदूरों और भूमिहीन किसानों के 520 करोड़ के कर्ज माफ
पंजाब में 13 जिलों के एसपी बदले गए, कुल 41 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर
पंजाब किंग्स से नहीं खेलेंगे 22 करोड़ के खिलाड़ी, सिर्फ 20 लाख के पेसर को दी जगह
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने निकाली स्टेनोग्राफर की भर्ती
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में नौकरियां, स्नातक पास जल्द करें आवेदन
Birthday Special : 31 साल की हुईं पंजाबी क्वीन इहाना ढिल्लों
Leave a Reply