बेंगलुरु. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पिछले दिनों ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था. इसे लेकर कांग्रेस में काफी नाराजगी थी. कांग्रेस कार्यकर्ता इसे लेकर अब तक विरोध कर रहे हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता जीवी श्री राज ने इसके विरोध का नया तरीका अपनाया. इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की छवि खराब करने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
दरअसल जीवी श्री राज आंध्र प्रदेश के पूर्व सांसद जीवी हर्षा कुमार के बेटे हैं. उन्होंने एक मरी हुई बटेर चिड़िया को तेल पर फ्राई पैन में तला और उसे ट्विटर बर्ड कहा. इसके बाद वह इसे पार्सल करके ट्विटर इंडिया के भारत स्थित मुख्यालय पर भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस की ओर भी गए.
एक वीडियो में श्री राज को यह कहते देखा जा सकता है, ‘हम कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्विटर बर्ड को फ्राई कर रहे हैं. तुमने राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करके और हमारे ट्वीट को आगे न बढ़ाकर गलती की है. इसलिए हम इसे फ्राई कर रहे हैं और इसे दिल्ली में स्थित मुख्यालय भेजेंगे. बीच में श्री राज और उनके दोस्त बटेर खाते भी दिख रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस के लोग जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं : नरोत्तम मिश्रा
दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव
सिद्धू के सलाहकार ने फिर करायी कांग्रेस की फजीहत, शेयर किया 32 साल पुराना कार्टून
कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, मनरेगा में 935 करोड़ का घोटाला
त्रिपुरा कांग्रेस के अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने दिया इस्तीफा, TMC में हो सकते हैं शामिल
Leave a Reply