भोपाल. मध्य प्रदेश के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक के साथ मॉब लिंचिंग के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं. इस बीच प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है, यहां कानून का राज है, यहां कोई भी अपनी मनमानी नहीं कर सकता. कांग्रेस के लोग जो सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं ये ठीक नहीं है. पता नहीं किसी मिट्टी के बने हैं.
इसके अलावा मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल इन्हें काजी साहब जिंदाबाद का नारा सुनाई दे गया पाकिस्तान जिंदाबाद. ये अद्भुत शक्ति इन्हीं को प्राप्त है. कमलनाथ को कब्रिस्तान के मुर्दों की बातचीत सुनाई दे जाती है. इस तरह की बात न कहें जिससे समाज टूटे या बंटे.
भाजपा के दिग्गज नेता और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पकड़े गए युवक को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि उसके पास तीन अलग-अलग नाम के पहचान पत्र मिले हैं. सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि पिता के नाम भी तीनों पहचान पत्र में अलग-अलग दर्ज हैं. इसलिए ये मामला संदिग्ध लग रहा है. प्रदेश में जब राखी का त्यौहार मनाया जा रहा था और ऐसे में चूड़ी बेचने के नाम पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत भी थाने में दर्ज हुई है. पुलिस पूरे मामले में पड़ताल कर रही है. पूरे मामले को सांप्रदायिक रंग देना ठीक नहीं है. मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है उनकी भी गिरफ्तारी की गई है. कांग्रेस इस मामले में घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश में जुटी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी सरकार OBC आरक्षण पर रोक हटाने हाईकोर्ट पहुंची, 27% आरक्षण पर स्टे हटाने दायर किया अंतरिम आवेदन
एमपी : रक्षाबंधन के दिन भाभी ने ननद के नाम का लिखाया टेटू, दोनों ने एक ही फंदे पर लटक कर दी जान
एमपी: ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर यूनाइटेड फोरम की दो टूक: लिखित आदेश के बगैर कैंसिल नहीं होगा आंदोलन
एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा
Leave a Reply