झारखंड में फुटबॉल मैच को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, आगजनी व मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण

झारखंड में फुटबॉल मैच को लेकर आपस में भिड़े दो गांव, आगजनी व मारपीट, स्थिति तनावपूर्ण

प्रेषित समय :14:50:50 PM / Tue, Aug 24th, 2021

गुमला. जिले के बसिया थाना क्षेत्र के मतरडेगा बासटोली में बीती रात फुटबॉल मैच के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद एक गुट के लोगों ने पतुरा गांव में घुसकर बोलेरो एवं तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया. झड़प में पतुरा निवासी विनय साहू, कर्मी देवी एवं किन्दिरकेला निवासी शेख बेलाल को गंभीर चोट आई है. इन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया, जहां से शेख बेलाल और विनय को बेहतर इलाज के रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार मतरडेगा बासटोली गांव में पतुरा बनाम पीठक टोली के बीच फुटबॉल मैच चल रहा था. इस दौरान रेफरी के निर्णय को लेकर दोनों टीमों में विवाद हुआ. इसके बाद दोनों गांवों के दर्शकों के बीच झड़प शुरू हो गई. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि मतरडेगा डुमरटोली के कुछ लोग पतुरा गांव में घुसकर बोलेरो और तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया.

घटना को लेकर दोनों गांवों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना की सूचना बसिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, बीडीओ रविन्द्र गुप्ता, सीओ रविन्द्र पांडे, थानेदार अनिल लिंडा दल-बल के साथ पतुरा गांव पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पतुरा गांव में कैंप किए हुए है. दोनों गांव में पुलिसबलों की तैनाती कर दी गयी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड में महिला ने आस्था के नाम पर सांप को गले में लपेटा, पूजा के दौरान कई जगह डसा, मौत

झारखंड में एक लाख पदों पर होगी बहाली, नियुक्ति नियमावली में हुआ संशोधन

झारखंड: दामोदर नदी में नहाने उतरे 3 छात्र बहे, गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सरकारी नोकरी पाने का मौका, मिलेगी 67700 रुपए प्रति महीने सैलरी

झारखंड में जज की मौत का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में जजों पर हमले को लेकर सभी राज्यों से मांगा जवाब

झारखंड में 300 करोड़ का जीएसटी घोटाला, 19 कंपनियों ने की करोड़ों की टैक्स चोरी

Leave a Reply