काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन अभी तक नई सरकार के गठन पर कोई फैसला नहीं हुआ है. राजधानी काबुल के एयरपोर्ट पर अभी भी हजारों की संख्या में लोग मौजूद है और देश छोडऩे का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच आज मंगलवार को तालिबान ने एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर अपील की अमेरिका अफगान से कुशल लोगों को अपने साथ नहीं ले जाए.
तालिबान और कई शीर्ष अफगान नेता अगली सरकार को लेकर बातचीत कर रहे हैं. तालिबान ने 24 अगस्त को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की गतिविधि पर जानकारी दी. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, हम अपने लोगों को महिलाओं से बात करने और उनके साथ बर्ताव करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं.
अफगानिस्तान पर राज के लिए तालिबान ने बनाई टीम-12
अफगानिस्तान में तालिबानी शासकों के चेहरे सामने आ गए हैं. तालिबान ने मंगलवार को देश को चलाने के लिए 12 सदस्यों वाली एक काउंसिल का गठन किया है. इनमें 7 नामों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं पांच नाम अभी तय होने बाकी हैं. काउंसिल में अब्दुल गनी बरादर (तालिबान का सह-संस्थापक), मुल्ला याकूब (तालिबान संस्थापक के बेटे), खलील-उर-रहमान हक्कानी (हक्कानी नेटवर्क-आतंकी समूह), डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला (पूर्व प्रधानमंत्री), हामिद करजई (पूर्व राष्ट्रपति), हनीफ अतमार और गुलबुद्दीन हेकमतयार का नाम शामिल है. सूत्रों का कहना है कि 'राष्ट्रपति और अमीरात के अलावा तालिबान 12 सदस्यीय काउंसिल के साथ अफगानिस्तान पर शासन करेगा.' हक्कानी अमेरिका के मोस्टवांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल है. उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम भी है.
तालिबानी लड़ाकों का सफाया करने वाले गुल आगा शेरजई वित्तमंत्री बनाए गए
तालिबान ने मंगलवार को अपनी अंतरिम सरकार के कई मंत्रियों का ऐलान किया है. खास बात यह है कि संगठन ने किसी समय तालिबान के कट्टर विरोधी रहे गुल आगा शेरजई को वित्तमंत्री नियुक्त किया है. शेरजई पहले कंधार और फिर नंगरहार के गवर्नर रहे हैं.
सद्र इब्राहिम को अंतरिम गृह मंत्री बनाया
तालिबान ने मुल्ला सखाउल्लाह को कार्यवाहक शिक्षा मंत्री और अब्दुल बारी को उच्च शिक्षा मंत्री बनाया है. सद्र इब्राहिम को अंतरिम गृह मंत्री बनाया गया है. वहीं, मुल्ला शिरीन को काबुल का गवर्नर और हमदुल्ला नोमानी को काबुल का मेयर बनाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काबुल एयरपोर्ट पर अफगान फोर्स और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी
काबुल के गुरुद्वारे में फंसे हैं 260 अफगान सिख, चाहिए मदद: अमेरिकी सिख निकाय
काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाकों की फायरिंग से मची भगदड़, 7 अफगान नागरिकों की मौत
अफगानिस्तान: काबुल से निकाले गए 87 लोग पहुंचे दिल्ली, 300 और की आज होगी वतन वापसी
Leave a Reply