बिहार में बुआ ने की भतीजे से शादी, 12 साल की थी बुआ तो 13 साल के भतीजे से हुआ प्यार

बिहार में बुआ ने की भतीजे से शादी, 12 साल की थी बुआ तो 13 साल के भतीजे से हुआ प्यार

प्रेषित समय :15:46:49 PM / Wed, Aug 25th, 2021

बगहा. पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां रामनगर इलाके में एक मुंहबोली बुआ ने परिवार के विरोध के बावजूद भतीजे से शादी रचा ली है. बुआ को भतीजे से इतना प्रेम था कि बालिग होने के लिए 6 साल तक इंतजार किया, ताकि शादी कर सके. मंगलवार को रामनगर थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर में दोनों विवाह बंधन में बंध गए. इस शादी की काफी चर्चा हो रही है. अभी लड़की की उम्र 18 और लड़के की उम्र 19 साल है.

पूरा मामला रामनगर क्षेत्र के वार्ड नं 20 गोल बाजार का है. 6 साल पहले यहां का रहने वाला आदित्य पटेल पूर्वी नरकटियागंज स्थित अपने मामा के यहां एक शादी में गया था. वहीं, शिवगंज मुहल्ले की रहने वाली आंचल पटेल से उसकी नजरें चार हुई. फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. लड़की के घर वाले इस बात का विरोध करने लगे, क्योंकि लड़की रिश्ते में लड़के की मुंहबोली बुआ लगती थी.

प्रेमी जोड़े की जिद के आगे झुके परिजन

लड़की के मुताबिक, परिजन उसके साथ मारपीट करने लगे. इसके बावजूद दोनों प्रेमी-प्रेमिका बात करते रहे. जैसे ही लड़की की उम्र 18 वर्ष हुई, उसने सारी बेडिय़ों को तोड़ नरकटियागंज से 17 किमी दूर रामनगर अपने प्रेमी के घर आ गई. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने मंदिर में शादी रचा ली. हालांकि, लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिजन भी उसे ढूंढते हुए प्रेमी के घर पहुंच गए. इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका की जिद के आगे वे झुके और उन्होंने भी इस शादी की रजामंदी दे दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना से बिहार के लोगों को मिलेंगी और छूट, स्‍कूलों के बाद अब खुल सकते हैं धार्मिक स्थल

बिहार: शादी के 14 साल बाद बॉयफ्रेंड संग 39 लाख रुपए लेकर भागी महिला, मकान खरीदने के लिए पति ने एकाउंट में किये थे जमा

बिहार : जेडीयू एमएलए बोले- पैसे वसूलते हैं डिप्टी सीएम, नाराज बीजेपी ने नीतीश कुमार से की कार्रवाई की मांग

अभिमनोजः तो.... क्या बिहार का सियासी हिसाब यूपी में बराबर करेंगे नीतीश कुमार?

बिहार के इस कॉलेज का फरमान : छात्राओं के सेल्फी, खुले बाल पर बैन, मचा बवाल, लोग बोले, यह शरिया कानून

बिहार के BJP विधायक बोले, 'जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाएं

Leave a Reply