हर कोई चाहता है कि उसके घर का वातवरण अच्छा और सुगंधित बना रहे. पूरे घर में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे. इस सबके लिये आजकल लोग बाजार में बिकने वाले तरह-तरह के परफ्यूम, रूम फ्रेशनर लाते हैं और घर में छिड़कते हैं, लेकिन आप भी जानते हैं कि परफ्यूम की खुशबू कितनी देर तक टिकती है. उसे एक दिन में कई बार उपयोग में लाना पड़ता है. वहीं इसका एक प्राकृतिक तरीका भी है और वो तरीका है ताजे महकते हुए गुलाब के फूल.
*सुबह-सुबह उठकर ताजे गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को एक कांच की कटोरी में साफ पानी भरकर उसमें डाल दें और उस कटोरी को ऐसी जगह पर रखें जहां बाहर से ताजी हवा आती हो. हवा से वह खुशबू धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जायेगी और पूरा घर खुशबू और ताजगी से महक उठेगा. वास्तु शास्त्र में ये थी चर्चा गुलाब की पंखुड़ियों के बारे में. उम्मीद है आप इस वास्तु टिप्स को अपनाकर अपने घर का वास्तु ठीक करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहतर
खुद की कुंडली के अनुसार हो वास्तु
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर फालतू सामान यानी कबाड़ा नहीं रखना चाहिए
पितृदोष क्या है और इसका वास्तु से क्या संबंध है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर का फ्लोर के कलर कैसा होना चाहिए
Leave a Reply