Hero HF Deluxe बाइक देती है 83 किमी का माइलेज, जानिए कीमत

Hero HF Deluxe बाइक देती है 83 किमी का माइलेज, जानिए कीमत

प्रेषित समय :09:10:38 AM / Thu, Aug 26th, 2021

इस समय पूरे देश में पेट्रोल के दाम 90 रुपये से ज्यादा है. ऐसे में यदि आप अपना खर्चा कम करने के लिए ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खोज रहे है. तो आपके लिए हीरो HF Deluxe बाइक एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. इस बाइक की शुरुआती कीमत 50,200 रुपये है और ये बाइक 83 kmpl का माइलेज देती है. आइए जानते है इस बाइक के बारे में..

हीरो HF Deluxe का इंजन – हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक में 97.2cc का एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया है. जो 8.2bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. वहीं हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि, ये बाइक 83kmpl का माइलेज देती है.

फीचर्स- Hero HF Deluxe के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक अब्सॉर्बर दिया गया है. वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म के साथ 2-स्टेज अडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है. Hero HF Deluxe में 130 मिलीमीटर का फ्रंट ड्रम ब्रेक दिया है. इसके साथ ही इसके रियर में 130 मिलीमीटर का रियर ड्रम ब्रेक दिया है. सुरक्षा के लिए इसमें ग्राहकों को CBS फीचर मिलता है.

कीमत

>> किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI: 51,200

>> किक स्टार्ट ड्रम ब्रेक स्पोक व्हील- FI: 50,200

>> सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- i3s: 59,900

>> सेल्फ स्टार्ट ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील- FI- ALL BLACK: 60,025

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Bajaj Auto ने लॉन्‍च की CT110X मोटरसाइकिल, मिलेगा 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज

Honda का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 130 किमी की रेंज

75वीं सालगिरह पर Piaggio ने लॉन्च किया वेस्पा का लिमिटेड एडिशन स्कूटर

इन टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में से आपके लिए कौन सबसे किफायती, जानें हर डिटेल

ओला ने भारत में लॉन्च किए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और खूबियां

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजल ने दिखाई आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की पहली झलक

Leave a Reply