जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में आज NHAI के कंसलटेंट अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें जयपुर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऑफिस के बाहर उस वक्त गोली मारी गई, जब वह मीटिंग खत्म कर बाहर आ रहे थे. कंसलटेंट आरके चावला प्राइवेट कंसल्टेंसी कंपनी के अधिकारी थे और दो अन्य लोगों के साथ गुरुग्राम से जयपुर दोपहर डेढ़ बजे आए थे. जयपुर-गुरुग्राम पर चल रहे प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग थी. 35 करोड़ के 14 फुटओवर ब्रिज का प्रोजेक्ट चल रहा है. मैनेजर टेक्निकल हरिसिंह ने बताया कि आरके चावला जयपुर में रिव्यू मीटिंग में तीसरी बार हिस्सा लेने आए थे.
इस सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर वैशाली नगर थाना पुलिस, DCP क्राइम, FSL की टीम समेत भारी संख्या में पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं. घटना गिरनार कॉलोनी डी ब्लॉक की है, जहां पर अज्ञात लोगों ने मीटिंग करके निकले अधिकारी को दो अज्ञात कार सवार हमलावरों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए. वैशाली पुलिस ने बताया कि मृतक आरके चावला NHAI ऑफिस में कंसलटेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. वह गुरुग्राम के रहने वाले थे.
आज उनकी जयपुर के वैशाली नगर स्थित ऑफिस में मीटिंग थी. इस दौरान जैसे ही वह बाहर आए तो बाहर उनकी ताक में खड़े दो अज्ञात बदमाशों ने नजदीक से उनके सर पर गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक से लूट नहीं हुई है. यानी संभवत मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है. पुलिस वारदात में प्रोफेशनल शूटर का हाथ मान रही है. पुलिस को मौके से सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैंए जिसमें दोनों शूटर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पूरे जयपुर शहर में नाकाबंदी करवाई गई है. शूटरों की तलाश की जा रही है. वहीं मामले का जल्द खुलासे के लिए 100 से अधिक जवानों की टीम काम कर रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के जालोर में पानी टंकी निर्माण के दौरान मिट्टी ढही, 5 की मौत
राजस्थान के नागौर में दो कारों के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत और चार घायल
राजस्थान के दौसा में बना था लाल किले पर फहराया गया पहला तिरंगा!
राजस्थान मदरसा कानून पर HC ने केंद्र और राज्य सरकार को भेजा नोटिस, 4 हफ्तों में मांगा जवाब
Leave a Reply