नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आज यानी 26 अगस्त 2021 को गिरावट दर्ज की गई. फिर भी कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर बरकरार रही. वहीं, चांदी की कीमत में भी आज कमी दर्ज की गई. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 61,976 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम घट गए, जबकि चांदी में मामूली कमी दर्ज की गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 265 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. फिर भी ये कीमती पीली धातु 46 हजार रुपये के स्तर से ऊपर ही बंद हुई. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत आज घटकर 1,785 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
चांदी की कीमत में भी आज कमी का रुख रहा. दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी के दाम 323 रुपये की गिरावट के साथ 61,653 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में मामूली कमी आई और ये 23.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने की कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी, चांदी भी हुई महंगी
जबलपुर में चाचा बोलते हुए गले लगकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार..!
सोने-चांदी के दामों में दर्ज की गई मामूली बढ़त
सोने और चांदी की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट, खरीदारी से पहले देखें नए भाव
Leave a Reply