रेलवे ने लिया फैसला, 10 दिन बाद से शुरू होंगी 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे ने लिया फैसला, 10 दिन बाद से शुरू होंगी 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

प्रेषित समय :11:07:36 AM / Wed, Sep 1st, 2021

नई दिल्ली. रेलवे की ओर से लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं. आने वाला समय त्यौहारों का है, जिसको लेकर रेलवे ने 100 से जयादा ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. आने वाले दिनों में दुर्गा पूजा, दीवाली जैसे त्यौहार हैं और उससे पहले अभी गणेश महोत्सव सामने है. महाराष्ट्र में गणेश महोत्सव की धूम रहती है और इस दौरान देश के अन्य हिस्सों से घर लौटने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.

बता दें कि इससे पहले ही मध्य रेलवे ने 112 स्पेशल ट्रेनों और पश्चिम रेलवे ने 42 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की थी. पहले से घोषित इन ट्रेनों के अलावा अलग से नई ट्रेनें चलाई जाएंगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- रत्नागिरी स्पेशल (2 फेरी)-

01253 स्पेशल 10 सितंबर 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.33 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.45 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. वापसी में 01254 विशेष गाड़ी रत्नागिरी से 10 सितंबर 2021 को दोपहर 1 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 08.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- सावंतवाड़ी रोड त्रिसाप्ताहिक स्पेशल (10 फेरी)-

01257 स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को 4 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 तक 10.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 11.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01258 विशेष गाड़ी सावंतवाड़ी रोड से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 6 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

इन जगहों पर रूकेगी ये ट्रेन:

ठाणे, पनवेल, रोहा, मनगांव, वीर, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, करंजदी, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर, रत्नागिरी, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुदल.

पनवेल-सावंतवाड़ी रोड सप्ताह में 4 दिन स्पेशल (14 फेरी)-

01259 स्पेशल 5 सितंबर 2021 से 15 सितंबर 2021 तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को पनवेल से 11.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 11.50 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. 01260 विशेष गाड़ी सावंतवाड़ी रोड से प्रत्येक शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को 4 सितंबर 2021 से 14 सितंबर 2021 तक 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.15 बजे पनवेल पहुंचेगी.

इन जगहों पर रूकेगी: रोहा, मानगांव, वीर, करंजडी खेड़, चिपलून, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग.

दादर-रत्नागिरी स्पेशल (8 फेरी)-

01263 स्पेशल 4, 5, 6 और 9 सितंबर 2021 को दादर से 08.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.50 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी. 01264 विशेष 4, 5, 6 और 9 सितंबर 2021 को रत्नागिरी से 3.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.45 बजे दादर पहुंचेगी. इन ट्रेनों के अलावा भी कई और ट्रेनें चलाई जाने वाली हैं. इन ट्रेनों में रिजर्वेशन कराने के लिए आप नजदीकी स्टेशन या बुकिंग काउंटर से संपर्क कर सकते हैं. आप चाहें तो आईआरसीटीसी से भी खुद रिजर्वेशन कर सकते हैं. अगर IRCTC पर अकाउंट नहीं बना हो तो आप लॉगिन कर के तुरंत अकाउंट बना सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे एम्पलाइज कोआपरेटिव जयपुर बैंक की आमसभा आयोजित, कर्मचारियों के लिए अनेक निर्णय लिये जाएंगे

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीआईपी पार्किंग में मिले 11 जिंदा कारतूस, पुलिस कर रही है जांच

पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी को महंगा पड़ा KBC में शामिल होना, तीन साल की इंक्रीमेंट रोकी गई

वंदे भारत की नई 58 ट्रेनों के लिए भारतीय रेलवे ने जारी किया टेंडर

रेलवे ने तय कर दिया 3AC इकोनॉमी क्लास का किराया! सितंबर से सस्ता होगा एसी का सफर

एएलपी को भी मिले रिस्क एलाउंस, डबलूसीआरईयू ने रनिंग स्टाफ की मांग को रेल मंत्री और चेयरमैन रेलवे बोर्ड तक पहुंचाया

Leave a Reply