सदियों से चली आ रही परंपरा को तोड़ते हुए इस साल कोलकाता की चार महिला पुजारी दुर्गा पूजा करने वाली हैं. लगभग 10 साल पहले, नंदिनी, रूमा, सीमांती और पॉलोमी ने 'शुभमस्तु' नाम के संगठन का गठन किया, उनका यह संगठन विभिन्न सामाजिक और धार्मिक आयोजन करता रहा है. लेकिन यह पहली है जब वे लोग पुजारी के रूप में दुर्गा पूजा की रस्में निभाने वाली हैं.
कोलकाता में 66 पल्ली दुर्गा पूजा समिति के लिए ये महिलाएं सभी अनुष्ठानों में भाग लेंगी. लंबे समय से इन महिलाओं के विचार कई लोगों को आकर्षित करते रहे हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए, चारों महिलाओं ने बताया कि कैसे उन्होंने कैसे समाज के बनाए हुए स्टीरियोटाइप को तोड़ा है.
नंदिनी बताती हैं, "हमने कभी नहीं सोचा था कि रूढ़िवादिता को तोड़ना हमारा मुख्य लक्ष्य है. जब हमने शुरुआत की तो यह हमारे दिमाग में भी नहीं था. रूमा और मैं संस्कृत के प्रोफेसर हैं और हमने महसूस किया कि जब युवा पीढ़ी को इन अनुष्ठानों के बारे में बताते हैं तो वे इसमें रुचि लेती है. इन्हें समझने की कोशिश करते हैं." नंदिनी की बेटी की शादी संगठन द्वारा आयोजित पहली सामाजिक शादी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिला मां नहीं बन पा रही थी, मौलाना ने ऐसा कुछ किया कि सातवें दिन हो गई मौत
यहां महिला को शादी से पहले बच्चा करना है जरूरी, वरना रह जाएगी कुंवारी
महिला गुरु और शिष्या में था प्रेम संबंध, गुरु का संबंध कहीं और जुड़ा तो शिष्या ने कर दी हत्या
कमर 95 इंच..वजन 242 किलो, अभी और मोटी होना चाहती है यह महिला
महिला टीचर की अजब-गजब मैरिज: दोस्तों-रिश्तेदारों को बुलाया, फिर खुद से ही कर ली शादी
फार्ट (पाद) बेचकर महिला ने कमा लिए 18 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ ऐसा
Leave a Reply