इस दुनिया में कई ऐसी अजीब परंपराए है जिनको सुनकर पांवों तले से जमीन खिसक जाती है. लेकिन आज हम जिस परंपरा की बात कर रहे हैं वो गरासिया जनजाति है. जो राजस्थान और गुजरात में रहती है. यहां पर लड़का और लड़की पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. फिर बच्चा पैदा होने के बाद दोनों की शादी की जाती है.
शादी करने से पहले बच्चा होना जरुरी होता है. अगर किसी कारण बच्चा पैदा नहीं होता तो इस संबंध को शादी की मान्यता नहीं मिलती. इसके लिए दोनों को किसी और के साथ दोबारा लिव इन रिलेशनशिप में रहना पड़ता है. यहां यह परंपरा सदियो से चली आ रही है.
इस रिवाज का फायदा उठाते हुए कुछ लोग ज्यादा बच्चे पैदा करने के चक्कर में वह शादी टालते रहते हैं और कुछ शादियों में तो उनके जवान बच्चे तक शामिल होते हैं. यहां पर एक मेला लगता है और जिस लड़के को जो लड़की पसंद होती है,वह उसे लेकर भाग जाता है. इस तरह वह दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू हो जाते हैं. बच्चा पैदा होने के बाद दोनों की शादी कर दी जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-घर की छत पर बनाया Rose Garden, बिना मिट्टी के उगाईं 70 किस्में
मां-बाप ने फेंका बेटे का पोर्न कलेक्शन, अब कोर्ट ने लगाया 22 लाख का हर्जाना
फार्ट (पाद) बेचकर महिला ने कमा लिए 18 लाख रुपए, जानें कैसे हुआ ऐसा
रूढ़ियों और बेड़ियों को तोड़ने वाली बहन सत्यवती, दिल्ली की पहली महिला सत्याग्रही
कमर 95 इंच..वजन 242 किलो, अभी और मोटी होना चाहती है यह महिला
महिला गुरु और शिष्या में था प्रेम संबंध, गुरु का संबंध कहीं और जुड़ा तो शिष्या ने कर दी हत्या
Leave a Reply