एमपी के कटनी में रात में गांव में घुसे युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर घेरा, लाठी-डंडों से पीटा, बाल भी काटे

एमपी के कटनी में रात में गांव में घुसे युवकों को ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर घेरा, लाठी-डंडों से पीटा, बाल भी काटे

प्रेषित समय :16:35:20 PM / Fri, Sep 3rd, 2021

कटनी. उज्जैन, इंदौर और हरदा के बाद अब कटनी में भी युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने पहले 3 युवकों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, फिर उनके बाल भी काट दिए. तीनों युवक रात में दोस्त से मिलने गांव आए थे. शुक्रवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर स्नढ्ढक्र दर्ज की है. ग्रामीणों ने युवकों से मारपीट कर बाल क्यों काटे, इसका कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, मामला प्रेम संबंध का होने का शक जताया जा रहा है.

मामला जिले के रामपाटन गांव का है. यहां बरही गांव के रहने वाले भारत बर्मन, दुर्गेश पटेल और एक 17 साल का नाबालिग 1 सितंबर की रात करीब 10 बजे दोस्त से मिलने के लिए आए थे. गांव के सरकारी स्कूल के पास ग्रामीणों ने तीनों युवकों को घेर लिया. युवकों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें बेवजह ही पीटना शुरू कर दिया.\

पहले उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की गई. बाद में दो युवकों के बाल काट दिए गए. बाल काटने के दौरान ही किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. पुलिस ने मारपीट और बाल काटने के आरोप में लालसिंह पटेल और गजराज पटेल सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मारपीट और अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पत्नी के नाम से करता रहा कारोबार, कटनी में खदान के पते पर जारी कराया था लाइसेंस, इन अफसरों की रही कृपा, अब फाइल गुमी

कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग डबल लाइन बिछाने के कारण 10 दिनों के लिए बंद, 6 ट्रेन के रूट बदले, दो ट्रेनें निरस्त

गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक को कटनी से मिला था गन व विस्फोटक का लाइसेंस, किस अधिकारी की कृपा बरस रही थी, भोपाल से पता लगाया जा रहा

जबलपुर में ट्रेन में छुटा यात्री का बैग कटनी रेल पुलिस ने लौटाया

कटनी में नदी किनारे जुआं खेल रहे जबलपुर के युवक गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद

वर्चुअल कार्यक्रम में एक साथ सतना व कटनी से तीनों मेमू ट्रेनों का सीएम ने किया उद्घाटन, यह है टाइमिंग

Leave a Reply