जबलपुर. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बड़ी ओमती रिपटा निवासी अब्दुल रज्जाक के काले कारनामे क-एक कर सामने आ रहे हैं. आरोपी ने अपनी काली करतूत छुपाने पत्नी का नाम आगे कर दिए था. अधिकतर संपत्ति और कारोबार पत्नी सुबीना बेगम के नाम पर करता था. सीधी कलेक्टर रहे गढ़पाले और कटनी कलेक्टर रहे प्रकाश चंद जांगड़े के रहते कई शस्त्र लाइसेंस दोनों जिले से रज्जाक के परिजनों और खास गुर्गों के नाम जारी हुए थे. जैसे ही रज्जाक का प्रकरण तूल पकड़ा, कटनी शस्त्र शाखा से लाइसेंस संबंधी फाइल ही गुम हो गई.
अब्दुल रज्जाक और उसके बेटों सहित गुर्गों के काले कारनामों की जांच कर रही एसआईटी को कई चौंकाने वाली जानकारी मिल रही है. रज्जाक के घर से जब्त इटली मेड रायफल के लाइसेंस कटनी से जारी कराए गए थे. दो असलहे तो मुरैना व रीवा के रहने वाले दो गार्डों के नाम से जारी कराए गए थे, पर उनका उपयोग रज्जाक के लोग करते थे. पुलिस ने दोनों असलहे रज्जाक के घर से ही जब्त किए थे. एसआईटी को कटनी व सीधी से अब तक 20 लाइसेंस की जानकारी मिली है.
कलेक्टर रहे गढ़पाले व जांगड़े की बरसी थी कृपा
ये लाइसेंस सीधी कलेक्टर रहते विशेष गढ़पाले और कटनी कलेक्टर रहते प्रकाश चंद जांगड़े ने जारी किए थे. दोनों ही जिलों के अधिकारियों ने जबलपुर से एनओसी नहीं ली. कई के लाइसेंस अनूपपुर के लोगों के नाम पर भी जारी कराए गए हैं, लेकिन सभी का उपयोग रज्जाक और उसके खास गुर्गे करते थे. अब एसआईटी ने कटनी जिला शस्त्र शाखा से लाइसेंस संबंधी फाइल मांगी तो फाइल ही गुमा दी गई.
लाइसेंस कटनी स्थित जब्बार मार्बल के पते पर जारी कराए गए हैं. मूल निवासी के तौर पर चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन ओमती थाने आया था. उसमें भी उसके अपराधों को छुपा कर उत्तम लिख दिया गया था. रज्जाक ने घर सहित अधिकतर संपत्ति अपनी पत्नी सुबीना बेगम के नाम पर करा रखा है. माइनिंग सहित सारे ठेके वह परिजनों और करीबियों के साथ फर्म बनाकर संचालित कर रहा है. सभी फर्म में रज्जाक पार्टनर है.
कांग्रेस के पार्षद रहे जतिन राज सहित दो को एसआईटी ने भेजा नोटिस
एसआईटी ने अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी के विरोध में पहुंचे कांग्रेस के पूर्व पार्षद जतिन राज और फर्नीचर कारोबारी रद्दी चौकी निवासी शफीक हीरा को नोटिस भेजकर बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. रज्जाक के मोबाइल की सीडीआर और घरों सहित आसपास से जब्त डीवीआर में उसके करीबियों को चिन्हित किया जा रहा है. रज्जाक से जुड़े कई नए व पुराने दिनों के साथी रहे लोगों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
एसआईटी ने रज्जाक के साथ गिरफ्तार उसके भतीजे शहबाज को दो दिन की रिमांड पर लिया है. उससे विजय नगर मारपीट, बलवा व हत्या के प्रयास में शामिल अन्य गुर्गों के नाम सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. कोर्ट ने 4 सितंबर तक उसकी रिमांड दी है. वहीं विजय नगर के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी गलगला निवासी शेख अजहर को भी एसआईटी ने दबोच लिया है. शेख अजहर ने पूछताछ में बताया कि शहबाज के बुलाने पर वह मौके पर पांच साथियों शेरू जग्गड़, सद्दाम, अरबाज खान, शोएब, राजा टेंट वाले के भाई राजा के साथ पहुंचा था. शहबाज के साथ अन्य लोग वहां पहले से मौजूद थे. पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त लाठी जब्त कर ली है. वहीं शहबाज ने भी मारपीट में शामिल गुर्गों के नाम बताए हैं. अब सभी की तलाश जारी है.
कोर्ट में बवाल करने वाले भी तीन धराए
सूत्रों की मानें तो ओमती पुलिस और एसआईटी ने 28 अगस्त को रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज की पेशी के समय बवाल करने वाले आरोपियों में शामिल तीन लोगों को दबोचे हैं. तीनों से पूछताछ जारी है. नामों का खुलासा पुलिस आज शुक्रवार को कर सकती है. एसआईटी शहबाज के मोबाइल नंबर के आधार पर भी उसके साथियों की तलाश में जुटी है. इसके अलावा एसआईटी ने शस्त्र लायसेंस के बावत रघुनाथ शस्त्रालय के संचालक को मय रिकॉर्ड तलब कर चुकी है. पूछताछ में कुछ अहम जानकारी मिली है, जिसकी तस्दीक की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के गुर्गे भूमिगत..!
अमिताभ बच्चन से मिलने जबलपुर से भागकर मुम्बई पहुंचा नाबालिग
जबलपुर में ट्रेक्टर कंपनी के मैनेजर के घर लाखों रुपए की चोरी
जबलपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा..!
जबलपुर में छात्र मित्र संस्था ने बच्चों को वितरित किए रजिस्टर
जबलपुर-रीवा ट्रेन 3 दिनों तक सतना तक ही चलेगी, सतना-रीवा के बीच चल रहा इंटरलाकिंग का काम
Leave a Reply