पलपल संवाददता, जबलपुर. देश के गृहमंत्री अमित शाह का आगामी 18 सितंबर को जबलपुर आगमन आगमन हो रहा है, श्री शाह जबलपुर में राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर आज जनप्रतिनिधियों व प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक भाजपा के रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें तैयारियों को लेकर चर्चा हुई.
जनप्रतिनिधियों ने बैठक के बाद चर्चा करते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी ने नए आयाम स्थापित किये और देश मे ऐतिहासिक परिवर्तन हुए है, ऐसे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का आगामी 18 सितंबर को जबलपुर आगमन होने जा रहा है. यहाँ आदिवासी जननायक शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ ही आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव में जनजातीय नायकों के गौरव समारोह, माताओं-बहनों को समर्पित उज्ज्वला 2 योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ समर्थ समृद्ध एवँ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण पर बुद्धिजीवियों से परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान श्री शाह आज़ादी पर केंद्रित प्रदर्शनी का लोकार्पण एवं अवलोकन, राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के जीवन पर केंद्रित लघु फि़ल्म का लोकार्पण, आज़ादी पर केंद्रित ई एल्बम का लोकार्पण, स्वसहायता समूह पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन, हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद एवं बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली..!
जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की क्रूरता, गाय की ले ली जान
जबलपुर में महिला का गला रेतने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!
जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की अमानमीयता की हदें पार, ले ली गौ माता की जान
जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान, दयोदय में आचार्य विद्यासागर महाराज से लिया आर्शीवाद
Leave a Reply