जबलपुर. जबलपुर के कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक ने प्रशासन को गुमराह कर पत्नी और परिजनों के नाम से शस्त्र लाइसेंस हासिल किए थे. रज्जाक ने अपनी पत्नी, भाई व बहू आदि 7 लोगों के नाम पर शस्त्र लाइसेंस हासिल किया था. जबलपुर एसपी के प्रतिवेदन के बाद रज्जाक को जारी 12 शस्त्र लाइसेंस कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निरस्त कर दिए.
कटनी कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि वे अपने हथियार ओमती थाने में जमा करा दें. गौरतलब है कि जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 18 लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा कटनी, सीधी व अनूपपुर जिला प्रशासन को भेजी है. चार लाइसेंस की जानकारी जुटाई जा रही है1
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बड़ी ओमती निवास अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को 28 अगस्त को तड़के ओमती और विजय नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के घर से इटली मेड सहित कुल पांच हथियार जब्त हुए थे. वहीं 10 कारतूस और बका नुमा चाकू बड़ी संख्या में मिले थे. जब्त हथियार की जांच हुई तो पता चला कि तीनों रज्जाक की पत्नी, भाई व बहू के नाम के और दो मुरैना और रीवा निवासी गार्ड के नाम पर जारी कराए गए हैं.
हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक के विरुद्ध 27 अगस्त को थाना विजय नगर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया था. हस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक पिता अब्दुल वहीद उम्र 61 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती एवं उसके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध गम्भीर आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बावजूद भी परिवार के सदस्यों एवं महिला सदस्यों के नाम से शस्त्र लायसेंस जारी होना पाये जाने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जारी शस्त्र अनुज्ञप्ति को प्रतिसंहरण (निरस्त) किये जाने हेतु जिला दण्डाधिकारी कटनी प्रियंक मिश्रा को प्रतिवेदन भेजा गया.
अब्दुल रज्जाक को कटनी से जारी किये गये शस्त्र लाइसेंस-
1- जिला कटनी में अब्दुल रज्जाक की पत्नि श्रीमति सुबीना बेगम के नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल ग्राम जुजावल थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शाकर शस्त्र लायासेंस 12/111/2017, जारी होना जिसपर प्वाईट 2-2 राईफल एवं 12 बोर सिंगल बोर बंदूक दर्ज है.
2- आरोपी अब्दुल रज्जाक के भाई मोह. मेहमूद के नाम से एसडब्ल्यू एण्ड संस मार्बल माईन्स ग्राम निमास थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शा कर एनपी बोर शस्त्र हेतु लायसेंस क्रमंाक 07/111/2016 जारी हुआ.
3- आरोपी अब्दुल रज्जाक के भाई की पत्नि श्रीमति सुल्ताना बेगम पति मोह. मेहमूद के नाम से एसडब्ल्यू एण्ड संस मार्बल माईन्स ग्राम निमास थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शा कर एनपी बोर शस्त्र हेतु लायसेंस क्रमंाक 21/111/2016 जारी हुआ.
4- आरोपी अब्दुल रज्जाक के भाई की पत्नि श्रीमति शमीम बानों पति मोह. रियाज नाम से एसडब्ल्यू एण्ड संस मार्बल माईन्स ग्राम निमास थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शा कर एनपी बोर के 2 शस्त्र लायसेंस क्रमंाक 07/111/2020 जारी हुआ.
5- आरोपी अब्दुल रज्जाक के बेटे की पत्नि श्रीमति शबा आरा पति मोह. सरूराज नाम से मेसर्स जुजावल मार्बल ग्राम जुजावल थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शाकर एनपी बोर का शस्त्र लायसेंस क्रमंाक 13/111/2017 जारी हुआ.
6- आरोपी अब्दुल रज्जाक के भाई मोह. रियाज के नाम से एसडब्ल्यू एण्ड संस मार्बल माईन्स ग्राम निमास थाना स्लिमनाबाद का पता दर्शा कर एनपी बोर एवं रायफल के 3 शस्त्र लायसेंस क्रमंाक 15/111/2016 जारी हुआ.
7- इसी प्रकार आरोपी अब्दुल रज्जाक के कर्मचारी कमरूलईबाद पिता राजा खान उम्र 33 वर्ष निवासी छोटी ओमती थाना बेलबाग के नाम से जारी शस्त्र लायसेंस क्रमंाक 11/111/2017 कटनी जिस पर एक 30.06 बोर रायफल एवं एक 12 बोर एक नली गन प्राप्त कर शस्त्र क्रय किये गये.
उपरोक्त जारी शस्त्र लायसेंसों पर अब्दुल रज्जाक के परिवार के सदस्यों एंव रिश्तेदारों तथा परिवार की महिलाओ एवं कर्मचारी के नाम से शस्त्र क्रय किये गए. क्रय किए गए शस्त्रों का आपराधिक कृत्यों में तथा समाज में भय व्याप्त करते हुये आपराधिक दब-दबा बनाये रखने के उद्देश्य से किया जाना पाये जाने पर जिला दण्डाधिकारी कटनी प्रियंक मिश्रा द्वारा जारी की गई सभी अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये तत्काल शस्त्र थाना ओमती में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में कोरोना, ब्लैक फंगस, डेंगू के बाद अब स्क्रब टाइफस बीमारी की दस्तक, जबलपुर में बालक की मौत..!
एमपी के झाबुआ में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 3 लोगों की मौत, 7 घायल
एमपी में 27 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर, 14 जिलों के कलेक्टर बदले गए..!
Leave a Reply