एमपी के जबलपुर में कलेक्टर नही मिले, कांग्रेस नेत्रियों ने आफिस में चस्पा किया ज्ञापन, कहा भाजपा के है कलेक्टर, उनके इशारों पर कर रहे काम

एमपी के जबलपुर में कलेक्टर नही मिले, कांग्रेस नेत्रियों ने आफिस में चस्पा किया ज्ञापन, कहा भाजपा के है कलेक्टर, उनके इशारों पर कर रहे काम

प्रेषित समय :19:09:09 PM / Sun, Sep 5th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस नेत्रियां आज कलेक्टर से मिलने के लिए पहुंची, जहां पर कलेक्टर के न मिलने पर आक्रोशित हो गई और उन्होने आफिस के दरवाजे पर ज्ञापन चस्पा कर दिया. कांग्रेस नेत्रियों ने कहा कि कलेक्टर भाजपा के है उनके ही इशारों पर काम कर रहे है.

बताया गया है कि गोसलपुर के ग्राम भमकी में खनिज के नाम पर आदिवासी परिवारों को गांव खाली करने की धमकियां दी जा रही है, स्थानीय पुलिस से भी गांव के लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन पुलिस ने भी आदिवासी परिवारों की नहीं सुनी, नतीजा यह हुआ कि कई परिवार तो दहशत के कारण गांव छोड़कर चले गए, लम्बे समय से राजीव चड्डा नामक व्यक्ति इस तरह से आदिवासी परिवारों को धमकी देकर गांव खाली करा रहा है, जबकि आदिवासियों से जमीन लेने का अधिकार किसी को नहीं है, इस मामले में पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेत्री कौशल्या गोटिया ने आज कलेक्टर से दोपहर ढाई बजे मिलने का समय मांगा था लेकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यस्त कलेक्टर कर्मवीर शर्मा आफिस नहीं पहुंच सके, इधर कौशल्या गोटियां सहित अन्य कांग्रेस नेत्रियां पहुंच गई, काफी देर तक कांग्रेस नेत्रियां उपस्थित रही लेकिन कलेक्टर नहीं पहुंचे, जिसपर उन्होने आफिस के दरवाजे पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया.  उन्होने कहा कि कलेक्टर भाजपा के है उनके ही इशारों पर काम कर रहे है, कलेक्टर के पास आदिवासियों की समस्याएं सुनने का वक्त नहीं है, वह भी ऐसे वक्त जब आदिवासी परिवार अपने ही घरों से भगाए जा रहे है. गौरतलब है कि  रविवार को आफिस बंद रहता है इस बीच सीएम शिवराजसिंह चौहान का भी जबलपुर आगमन हो रहा था, जिसके चलते कलेक्टर व्यस्त रहे, इस बीच ही पूर्व मंत्री कौशल्या गोटियां ने मिलने का समय मांग लिया, वे तय समय पर पहुंच गई लेकिन कलेक्टर नहीं पहुंचे, जिसपर कांग्रेस नेत्री आक्रोशित हो गई और उन्होने कलेक्टर को भाजपा के इशारे पर काम करने वाला अधिकारी बताया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में 80 दकमल वाहनों ने बुझाई टाल में लगी भीषण आग..!

एमपी में कोरोना, ब्लैक फंगस, डेंगू के बाद अब स्क्रब टाइफस बीमारी की दस्तक, जबलपुर में बालक की मौत..!

जबलपुर के महानद्दा क्षेत्र में स्थित लकड़ी के टालों में लगी भीषण आग, खाली कराये गये मकान

जबलपुर में सहारा इंडिया की शाखाओं में 25 हजार निवेशकों के 250 करोड़ रुपए फंसे

जबलपुर में हाईवा से टकराई बाईक के परखच्चे उड़े, एनसीसी कैडेट की मौत

जबलपुर के अफसर बिजली चोरी पर नहीं पा सके काबू तो प्रमुख सचिव को उतरना पड़ा फील्ड पर, कई मामले पकड़े

Leave a Reply