अफगानिस्तान: लड़कियां बुर्का पहनकर स्कूल जाएंगी, क्लास में भी लगेगा पर्दा ताकि लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को देखें ना

अफगानिस्तान: लड़कियां बुर्का पहनकर स्कूल जाएंगी, क्लास में भी लगेगा पर्दा ताकि लड़के-लड़कियां एक-दूसरे को देखें ना

प्रेषित समय :17:48:43 PM / Mon, Sep 6th, 2021

काबुल. अफगानिस्तान में करीब 1 महीने से चल रही उठापटक के बीच कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू हो गई है. तालिबान ने लड़कियों को पढ़ाई करने की इजाजत तो दी है, लेकिन उन्हें कड़ी पाबंदियों से भी गुजरना पड़ रहा है.

सोमवार को मजार ए शरीफ में स्थित इब्न ए सिना यूनिवर्सिटी की फोटो सामने आई है. इसमें क्लास को पर्दे के जरिए 2 भागों में बांट दिया गया है. एक तरफ लड़के बैठे हुए हैं और दूसरी तरफ लड़कियां.

महिलाओं ने बुर्का पहनना शुरू किया

अफगानिस्तान में तालिबानी राज से पहले कम ही महिलाएं सड़कों पर बुर्का और नकाब पहने नजर आती थीं. अब, तालिबान के कब्जे के बाद, करीब-करीब सभी महिलाएं इसे पहनने लगी हैं. तालिबान ने महिलाओं से ऐसे नकाब पहनने के लिए कहा है, जिसमें चेहरे का ज्यादातर भाग कवर हो जाए.

लड़कियों को सिर्फ महिला शिक्षक पढ़ाएंगी

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद ही लड़कियों की शिक्षा को लेकर कुछ आदेश दिए थे. आदेश के मुताबिक लड़के और लड़कियां एक ही क्लास में बैठकर पढ़ाई नहीं कर सकते. आदेश में कहा गया था कि कॉलेज-यूनिवर्सिटी को लड़के और लड़कियों के लिए अलग क्लास रखनी होगी. लड़कियों को सिर्फ महिला टीचर ही पढ़ा सकेंगी. इसलिए महिला टीचर की भर्ती करनी होगी. ऐसा न होने की स्थिति में बुजुर्ग पुरुष शिक्षक लड़कियों को पढ़ा सकता है, लेकिन इससे पहले उसका रिकॉर्ड अच्छे से चेक करना होगा.

यूनिवर्सिटी-कॉलेज में महिला शिक्षक नहीं

लड़कियों की क्लास लड़कों से 5 मिनट पहले ही खत्म हो जाएगी, ताकि इस बात को पुख्ता किया जा सके कि लड़कों के क्लास से बाहर निकलने से पहले सभी लड़कियां कॉलेज से जा चुकी हों. कॉलेज में लड़के और लड़कियों को आपस में बात करने की मनाही होगी. अफगानिस्तान के एक प्रोफेसर ने बताया कि ज्यादातर यूनिवर्सिटी में महिला शिक्षक न के बराबर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तालिबान ने की घोषणा: हैबतुल्ला अखुंदजादा होंगे अफगानिस्तान के सर्वोच्च नेता

अफगानिस्तान: नॉर्दन एलायंस का दावा- पंजशीर पर हमला करने आए 350 तालिबानी लड़ाके हुए ढेर, 40 पकड़े गए

अफगानिस्तान छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन मिशन रहा कामयाब: जो बाइडन

हे भारतीय न्यूज चैनलों! अफगानिस्तान से हिन्दुस्तान लौट आओ, कोई तुमसे कुछ नहीं कहेगा?

पीएम मोदी ने विदेश मंत्रालय-NSA को दिए निर्देश- अफगानिस्तान में भारत के तत्काल हितों पर दें ध्यान

अफगानिस्तान: ड्रोन हमले में गई 7 आम लोगों की जान, नाराज तालिबान ने कहा- कोई खतरा था तो हमें बताता अमेरिका

Leave a Reply