काबुल. तालिबान ने घोषणा की है कि मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा उनके सर्वोच्च नेता होंगे. तोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने यह जानकारी दी है कि अखुंदजादा के मातहत एक प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति देश चलाएगा. तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य अनामुल्ला समांगानी ने कथित तौर पर कहा कि अखुंदजादा नई सरकार के नेता भी होंगे. तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई के हवाले से कहा कि इस्लामिक अमीरात अगले दो दिनों के भीतर अपनी नई सरकार की घोषणा करेगा.
समांगानी ने कहा – ‘नई सरकार पर विचार-विमर्श लगभग हो गया है और कैबिनेट के बारे में आवश्यक चर्चा भी हो चुकी है. हम जिस इस्लामी सरकार की घोषणा करेंगे वह लोगों के लिए मॉडल होगा. सरकार में कमांडर (अखुंदजादा) की उपस्थिति पर कोई संदेह नहीं है. वह सरकार के नेता होंगे और इस पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए.’
अखुंदजादा कभी सामने नहीं आया और उनके ठिकानों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि नई सरकार में वह कंधार से काम करेंगे. इस बीच, अपुष्ट रिपोर्ट्स के अनुसार अगली सरकार में एक प्रधानमंत्री का पद भी होगा. तालिबान पहले ही विभिन्न प्रांतों और जिलों के लिए गवर्नर, पुलिस प्रमुख और पुलिस कमांडर नियुक्त कर चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अफगानिस्तान: नॉर्दन एलायंस का दावा- पंजशीर पर हमला करने आए 350 तालिबानी लड़ाके हुए ढेर, 40 पकड़े गए
बधाई संदेश में अलकायदा ने तालिबान को दी बधाई, कश्मीर को मुक्त कराने का किया आह्वान
कतर में भारत के राजदूत ने तालिबान के नेता मोहम्मद अब्बास से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
US के देश छोड़ने पर तालिबान में खुशी की लहर, आसमान में आतिशबाजी की
तालिबान को अमेरिका का झटका: कई विमानों को उड़ने लायक नहीं छोड़ा, रॉकेट डिफेंस सिस्टम भी किया खराब
Leave a Reply