जयपुर. राजस्थान में इस समय पंचायती राज चुनाव में बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 6 जिलों में सोमवार को हुए जिला प्रमुख चुनाव में बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ी है. जयपुर में स्पष्ट बहुमत नहीं होने के बावजूद भी अब बीजेपी उम्मीदवार और कांग्रेस की बागी रमा देवी जिला प्रमुख चुनी गईं हैं. इसके अलावा भरतपुर में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. और वहीं सिरोही में भी बीजेपी ने बाजी मार ली है.
6 जिलों में हुए जिला प्रमुख चुनाव में से कांग्रेस 3 और बीजेपी 3 जिलों में अपना प्रमुख बनाने में कामयाब हुई है. जबकि बता दें कि 4 जिलों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला था. जयपुर में कांग्रेस की उम्मीदें को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी ने रमा देवी को अपना जिला प्रमुख उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस सत्ता में होते हुए भी अपना प्रमुख नहीं बना सकी है. हालांकि, जोधपुर से कांग्रेस के लिए राहत की खबर है. वहां लीला मदेरणा जिला प्रमुख चुनी गई हैं.
6 जिलों में चुने गए ये जिला प्रमुख
जयपुर में बीजेपी उम्मीदवार- रमा देवी
जोधपुर में कांग्रेस उम्मीदवार- लीला मदेरणा
भरतपुर में बीजेपी उम्मीदवार- जगत सिंह
सिरोही में बीजेपी उम्मीदवार- अर्जुन पुरोहित
दौसा में कांग्रेस उम्मीदवाक- हीरालाल सैनी
सवाईमाधोपुर में कांग्रेस उम्मीदवार- सुदामा देवी
राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही में 200 जिला परिषद सदस्य, 78 पंचायत समितियों में 1,564 पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के परिणाम शनिवार को जारी किए गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ में तालाब में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 3 बच्चे बचे
राजस्थान जिला परिषद चुनाव: कांग्रेस का 6 में से 4 जिलों पर कब्जा, बीजेपी को सिर्फ एक पर बहुमत
अभिमनोजः राजस्थान की कांग्रेस सरकार को हरियाणा की बीजेपी सरकार का आभारी होना चाहिए, क्योंकि....
राजस्थान: आरएलपी के दो विधायकों की मुश्किलें बढ़ीं, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
राजस्थान के 55 शहरों और कस्बों में पेयजल उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा सीवरेज टैक्स
Leave a Reply