नई दिल्ली. शिखर धवन का तलाक होने की खबर है. सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर की पत्नी आयशा मुखर्जी की पोस्ट वायरल हो रही है. इसमें आयशा मुखर्जी ने भावुक अंदाज में तलाक से जुड़ी बातें लिखी हैं. अभी शिखर धवन या आयशा की तरफ से आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन दोनों के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी की खबरें चल रही थीं. सामने आया है कि शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने अपना आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया. नवंबर 2020 में दोनों के एकदूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किए जाने की खबर आई थी. साथ ही आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शिखर की तस्वीरों को हटा दिया था. हालांकि धवन के अकाउंट पर आयशा की तस्वीरें थीं.
शिखर धवन आखिरी बार भारतीय टीम के कप्तान के रूप में सामने आए थे. वे श्रीलंका दौरे पर गए थे. अभी उन्हें आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलना है. शिखर धवन और आयशा मुखर्जी नौ साल से शादीशुदा थे. दोनों ने 2012 में शादी की थी. धवन और आयशा का एक बेटा भी है जिसका नाम जोरावर है. आयशा शिखर से 10 साल बड़ी हैं. पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं. फिर 2014 में आयशा ने धवन के बेटे जोरावर को जन्म दिया था. जब धवन और आयशा की शादी हुई तब काफी सवाल उठे थे. लेकिन धवन की मां ने उनका साथ दिया था.
आयशा की पोस्ट में क्या लिखा है
आयशा ने तलाक के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘एक बार तलाक हो चुका है लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ साबित करना था. इसलिए जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो यह काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक गंदा शब्द है लेकिन फिर मेरा दो बार तलाक हो गया. मजेदार बात है कि शब्दों के कितने ताकतवर मतलब और संबंध हो सकते हैं. मैंने तलाकशुदा के रूप में खुद से यह महसूस किया. ‘
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टीम इंडिया के क्रिकेटर पर लगा चोरी का आरोप, अब खिलाड़ी ने BCCI से लगाई मदद की गुहार
ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर मेगन शूट ने की गर्लफ्रेंड से शादी, अब हुई प्रेग्नेंट
एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी, सबसे फिट अभिनतेओं में होती है गिनती
अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील, हमें संकट में मरने को ना छोड़ें
जो रूट बने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर
Leave a Reply