मुंबई. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारतीय चयनकर्ताओं ने मुंबई में टीम का ऐलान कर दिया और बड़ी खबर ये है कि टीम में आर अश्विन को मौका दिया गया है.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया गया है. टीम में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, इशान किशन जैसे युवा खिलाडिय़ों को भी जगह दी गई है. वहीं श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाडिय़ों में रखा गया है. पृथ्वी शॉ, शिखर धवन और कुणाल पंड्या टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह है भारतीय टीम
विराट कोहली कप्तान, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच न्यूजीलैंड को 31 अक्टूबर को होगा. तीसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 3 नवंबर को होगा. टीम इंडिया 5 नवंबर को सुपर 12 में क्वालिफाई करने वाली टीम (बी-1) से भिड़ेगी.
टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 8 टीमें सुपर-12 में जगह बनाने के लिए आपस में भिड़ेंगी. पहले राउंड के ग्रुप ए में श्रीलंका, नामीबिया, आयरलैंड, नीदरलैंड, हैं. वहीं ग्रुप बी में मेजबान ओमान, पीएनजी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश की टीम हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी20 विश्व कप: टीम इंडिया का ऐलान 7 सितंबर को होगा, पृथ्वी शॉ समेत 3 खिलाड़ी होंगे रिजर्व
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित
टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया
टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवाई
Leave a Reply