जाकार्ता. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास एक जेल में आग लगने से 41 ड्रग्स कैदियों की मौत हो गई जबकि 39 झुलस गए. जानकारी के मुताबिक जेल में आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटों से बचने के लिए कैदी इधर से उधर भागने लगे. जेल में चारों ओर चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. ताजा जानकारी मिलने तक जलकर 41 कैदियों की मौत हो चुकी है जबकि 39 कैदी झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के प्रवक्ता रिका अपरिआंती ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तांगेरांग जेल के सी ब्लॉक में लगी. इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था.
आग लगने के वक्त जेल के सी ब्लॉक में 122 कैदी थे. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सैनिकों को आग बुझाने के काम में लगाया गया. प्रवक्ता ने बताया कि कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और सभी कैदियों को अस्पताल पहुंचाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंडोनेशिया की आर्मी ने खत्म की लेडी ऑफिसर्स के लिए ये ‘दर्दनाक’ परंपरा
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.2 रही तीव्रता
इंडोनेशिया के मालुकु द्वीपों के तट पर आया शक्तिशाली भूकंप, फिलहाल जनहानि की खबर नहीं
इंडोनेशिया में लॉन्च हुआ Benelli का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Dong
लापता पनडुब्बी का पता चला, इंडोनेशिया के सभी 53 नौसैनिक मारे जाने की आशंका
इंडोनेशिया में बीच समुद्र से पनडुब्बी गायब, क्रू में 53 लोग सवार
इंडोनेशिया में भूकंप से कई इमारतें क्षतिग्रस्त, 6 की मौत पर सुनामी की चेतावनी नहीं
Leave a Reply