राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और तालिबान की महिलाओं पर समान विचारधारा : दिग्विजय सिंह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और तालिबान की महिलाओं पर समान विचारधारा : दिग्विजय सिंह

प्रेषित समय :12:36:32 PM / Fri, Sep 10th, 2021

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में तालिबान ने हाल ही में एक बयान दिया कि महिलाएं मंत्री नहीं बन सकती हैं. अब इसी बयान के बहाने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भारत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोला है. दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि तालिबान कहता है कि महिलाएं मंत्री बनाए जाने लायक नहीं, मोहन भागवत कहते हैं कि महिलाओं को घर पर ही गृहस्थी चलानी चाहिए. क्या विचारों में समानता है? दिग्विजय सिंह ने सवाल किया कि क्या RSS और तालिबान की महिलाओं को लेकर एक जैसी सोच है?

दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का एक पुराना बयान साझा किया है. ये 2013 का बयान है, जिसमें मोहन भागवत ने कहा था कि पति-पत्नी के बीच शादी एक समझौता है, जिसमें पत्नी घर की देखभाल और बाकी चीज़ों का ध्यान रखती है जबकि पति कामकाज और महिला की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है. गौरतलब है कि तालिबान के मसले पर भारत में लगातार बहस हो रही है. विपक्ष के कई नेताओं द्वारा सरकार को इस मसले पर घेरा गया है.  

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी भारत सरकार से अफगानिस्तान को लेकर नीति साफ करने की मांग की थी. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि मोदी-शाह सरकार को अब स्पष्ट करना होगा कि जिस तालीबान सरकार में घोषित आतंकवादी संगठन के सदस्य व इनाम घोषित आतंकवादी मंत्री हैं, उसे क्या भारत मान्यता देगा?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी की राजधानी में गड्ढों वाली सड़कों पर महिलाओं का कैटवॉक, मुख्यमंत्री से पूछा, क्या ये सड़क अमेरिका से अच्छी हैं?

एमपी के किसान ने उगाई खास तरह की भिंडी, दाम सुनकर रह जायेंगे दंग

एमपी के दमोह में बारिश के लिए बच्चियों को निर्वस्त्र घुमाया, बाल आयोग ने कलेक्टर से एक्शन लेने को कहा

एमपी: पन्ना पुलिस को सतना के जवानों ने बिना वर्दी में रोका, धक्का-मुक्की, इनाम की राशि बनाने खींचतान

एमपी में तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, जो लोगों को नोटों की बारिश का देता था झांसा, उज्जैन में पकड़ाया

देश में सायबर सिक्योरिटी लागू करने वाला पहला पावर यूटिलिटी बना एमपी ट्रांसको एसएलडीसी

Leave a Reply