काबुल. अंतरराष्ट्रीय मडिया में इस बात की चर्चा लगातार हो रही है कि क्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जल्दबाज़ी में अपने सैनिकों को वहां से निकाला. ऐसा लग रहा है कि अमेरिका के इस फैसले का मज़ाक चीन भी उड़ा रहा है. दरअसल चीनी सरकार के एक अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जहां तालिबान के लड़ाके अमेरिकी सेना के जहाज़ों का इस्तेमाल मौज मस्ती के लिए कर रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में उन्होंने ये नहीं बताया है कि ये कब का है.
करीब 50 सकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिका के कई जंगी जहाज तंग हालात में खड़े हैं. इन्हीं जहाजों के पंखों में रस्सी बांध कर इसे झूला बना दिया गया है. वीडियो में तीन-चार तालिबानी लड़ाके झूला झूलते दिख रहे हैं. साथ ही हंसी ठहाके की आवाज़ें भी आ रही है. अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद ये वीडियो अफगानिस्तान के किस शहर में बनाया गया है इस बात की कोई जानकारी नहीं है.
पिछले दिनों यानी जब 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से बाहर जा रहे थे तो उस वक्त कई सारे वीडियो सामने आए थे. इसमें देखा गया था कि अमेरिकी सैनिक अपने हथियारों और विमानों को नष्ट कर रहे हैं. हालांकि इसके बाद एक ये भी खबर आई थी कि तालिबान ने अमेरिका के एक जहाज़ को अफागानिस्तान के पूर्व इंजीनियर की मदद से ठीक करवा लिया. बाद में इस जहाज का तालिबान ने इस्तेमाल भी किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिलाओं को मंत्री नहीं बनाएगा तालिबान, कहा- उन्हें बच्चा ही पैदा करना चाहिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और तालिबान की महिलाओं पर समान विचारधारा : दिग्विजय सिंह
अफगानिस्तान में UN के आफिस में तालिबानियों ने की लूटपाट और स्टाफ से मारपीट
पुतिन की तालिबान को चेतावनी: पड़ोसी देशों के लिए खतरा न बने अफगानिस्तान
अमेरिका में कोरोना का फिर कहर, एक दिन में 15 सौ से ज्यादा की मौत, डेढ़ लाख से ज्यादा मामले आए
अमेरिका में नीम के दातुन की भारी डिमांड, 18 सौ में बिक रहे हैं
Leave a Reply