अभिमनोजः क्या मुख्यमंत्री बदलने से सियासी सोच बदल जाएगी? जनता कोरोनाकाल का दर्द भूल जाएगी?

अभिमनोजः क्या मुख्यमंत्री बदलने से सियासी सोच बदल जाएगी? जनता कोरोनाकाल का दर्द भूल जाएगी?

प्रेषित समय :06:47:13 AM / Mon, Sep 13th, 2021

नजरिया ( @PalpalIndia ). गुजरात में मुख्यमंत्री बदल दिए गए हैं, इससे पहले भी बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने कई मुख्यमंत्रियों को बदला है, लेकिन बड़े सवाल यह हैं कि- क्या मुख्यमंत्री बदलने से सियासी सोच बदल जाएगी? जनता कोरोनाकाल का दर्द भूल जाएगी? क्या महंगाई खत्म हो जाएगी? क्या बेरोजगारी से मुक्ति मिल जाएगी?

नहीं! सियासी सच्चाई तो यह है कि देश हो या प्रदेश, जनता प्रादेशिक सरकारों से कम, मोदी सरकार से ज्यादा परेशान है, क्योंकि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के अनियंत्रित दाम हों या बढ़ती बेरोजगारी, समस्या बढ़ाने में मोदी सरकार की ही बड़ी भूमिका रही है?

यही वजह भी है कि विभिन्न समस्याओं के लिए लोग प्रादेशिक सरकारों को कम और केंद्र सरकार को ज्यादा दोषी मान रहे हैं!

इन बदलावों से बीजेपी को फायदा कितना होगा? यह तो विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा! लेकिन, इतना तय है कि इन बदलावों से कई नेताओं की नाराजगी जरूर बढ़ेगी?

गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद भूपेंद्र पटेल सीएम तो बन गए हैं, परन्तु इस बीच आस लगाए बैठे पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें आ रही हैं?

खबरों पर भरोसा करें तो नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उनके नाम के ऐलान के तत्काल बाद रविवार शाम राजभवन पहुंचे थे और सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था, परन्तु इस अवसर पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल वहां मौजूद नहीं थे!

जाहिर है, ऐसी नाराजगी बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भारी भी पड़ सकती है?

ऐसे ही यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए जाने, नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिए जाने जैसे सियासी कदम भी बीजेपी की समस्याएं बढ़ाएंगे?

सियासी सयानों का मानना है कि एक ओर जनता नाराज है, तो दूसरी ओर यदि नेता भी नाराज हुए, तब बीजेपी के लिए चुनाव में सत्ता के सपने साकार करना आसान नहीं होगा!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1437084323803320325

https://twitter.com/JyotiRautela11/status/1436916841687912449

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

PM मोदी ने अहमदाबाद में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया सरदारधाम भवन का उद्घाटन

अभिमनोजः क्या अब भी बीजेपी, पीएम मोदी के पीछे ही खामोश से खड़ी रहेगी?

थैंक क्यूं मोदीजी? 5 किलो राशन, 90 रुपए के फोटो वाले झोले में लेकर 900 की गैस पर पकाएंगे!

मोदी सरकार का मार्च 2021 तक के टैक्स रिफंड का फैसला, जारी करेगी 56 हजार करोड़ रुपये

14 करोड़ राशन बैग, 4 करोड़ थैंक्यू कार्ड...पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'सेवा और समर्पण' अभियान

राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का नाम हुआ संसद टीवी, 15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे लॉन्च

Leave a Reply