रोहन गुप्ता ने शब्दबाण चलाए- बदलना चाहिए पीएम पर बदल रहे हैं सीएम? फिर एक बार, रिमोट कंट्रोल सरकार!

रोहन गुप्ता ने शब्दबाण चलाए- बदलना चाहिए पीएम पर बदल रहे हैं सीएम? फिर एक बार, रिमोट कंट्रोल सरकार!

प्रेषित समय :21:19:17 PM / Mon, Sep 13th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. जिस तरह से गुजरात में कोरोना लापरवाही को दबाने के लिए सीएम बदलने जैसे सियासी कदम उठाए गए हैं, उसे लेकर कांग्रेस पीएम मोदी पर लगातार सियासी निशाना साध रही है....

देश बदलने का वादा करने वाले फेस बदलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं!

यह कहना है कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरमेन रोहन गुप्ता @rohanrgupta का, वे न्यूज चैनल पर गुजरात के बदलाव को लेकर लगातार शब्दबाण चला रहे हैं, उनका कहना है कि.... फिर एक बार, रिमोट कंट्रोल सरकार, लेकिन जब तक साहब नहीं बदलेंगे तब तक कुछ भी बदलने से कुछ नहीं बदलने वाला!

क्योंकि, गुजरात की जनता रिमोट कंट्रोल सीएम को स्वीकार नहीं करेगी, भाजपा सिर्फ अपने फेस सेविंग के लिए फेस चेंज कर रही है.

उनका तो यह भी कहना है कि भाजपा के झूठ की राजनीति लंबी नहीं चलेगी.

साथ ही वे गुजरात में सक्रिय आप पर भी निशाना साधते हुए कहते हैं कि- आम आदमी पार्टी का काम राज्यों में वोट काटकर भाजपा की मदद करना है, लेकिन जहां तक भाजपा के सीएम बदलने की बात है, तो अब पीएम बदलने की जरूरत है.

गुजरात को रबर स्टैंप सीएम और दिल्ली के रिमोट कंट्रोल वाले बटन की जरूरत नहीं है.

अब गुजरात की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी,

क्योंकि गुजरात कोई प्रयोगशाला नहीं है.

उनका कहना है कि गुजरात की जनता ने रबर स्टैंप, रिमोट कंट्रोल की तरह काम करने वाले सीएम का खामियाजा भुगता है.

रोहन गुप्ता का साफ कहना है कि भाजपा वाले कहते हैं- छोड़ो कल की बातें!

गुजरात में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन, एम्बुलेंस, रेमडेसिवीर के बिना जिनकी मौतें हुई, उनके परिजन कैसे भूल जाएं?

इसलिए, भाजपा को नाकामी स्वीकारते हुए गुजरात की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

उनका कहना है कि- हम कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए कम-से-कम एक सदस्य को खोने वाले 22000 घरों तक जा चुके हैं, लिहाजा भाजपा झूठे आंकड़ों के सहारे अपनी विफलता नहीं छुपा पायेगी.

गुजरात में भाजपा को नेता नहीं, नीयत बदलने की ज़रूरत है!

मोदी टीम की ओर से बार-बार नेहरूजी के नाम पर सवालिया निशान लगाने को लेकर रोहन गुप्ता का दिलचस्प बयान है कि- नेहरू जी और साहब में फ़र्क़ सिर्फ उतना ही है जितना विज्ञान और विज्ञापन में!

उन्होंने एक कार्टून शेयर करते हुए ट्वीट किया- देशवासी रो रहें है पर साहब सो रहे हैं!

इतना ही नहीं, गुजरात के नए मुख्यमंत्री का पेट्रोल को लेकर जो नजरिया है, उसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पेट्रोल जीवन ज़रूरी चीज़ नही हैः गुजरात के नवनियुक्त यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल!

देखना दिलचस्प होगा कि इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने के लिए साहेब फिर कौन सा जुमला उछालते हैं?

https://twitter.com/i/status/1437426021112844288
https://twitter.com/rohanrgupta/status/1437233995956342784
https://twitter.com/i/status/143702898294012314

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कई राज्यों के सीएम हो सकते हैं शामिल

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

गुजरात: सीएम रुपाणी के इस्तीफे पर हार्दिक पटेल बोले-गुजरात की साढ़े छह करोड़ जनता ने सरकार बदलने का मन बनाया है

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा: कहा- आगे जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा

गुजरात के इस मीडिया समूह पर आईटी का छापा, एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेनदेन का पता लगा

गुजरात सरकार का तोहफा: 17% से बढ़कर 28% हुआ डीए, 9.61 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Leave a Reply