PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की 250 गुना तक बढ़ी सैलरी

PCB चीफ रमीज राजा का बड़ा फैसला, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की 250 गुना तक बढ़ी सैलरी

प्रेषित समय :10:19:33 AM / Tue, Sep 14th, 2021

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड  का अध्यक्ष बनने के कुछ घंटों बाद ही सभी घरेलू खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 100,000 रुपये की बढ़ोतरी करने का आदेश दिया. पीसीबी ने कहा कि 192 घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में तुरंत प्रभाव से बढ़ोतरी की जाएगी.

सैलरी में बढ़ोतरी से अब फर्स्ट क्लास और ग्रेड प्रतियोगिताओं के खिलाड़ी हर महीने 140,000 से 250,000 लाख रुपये तक कमा पाएंगे. पीसीबी ने कहा कि नये अध्यक्ष का सभी वर्गों के वेतन में वृद्धि करने के आदेश का मतलब है कि ग्रुप डी वर्ग के खिलाड़ी के मासिक वेतन में 250 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी.

रमीज राजा ने सोमवार को भारत के साथ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की बहाली पर भी साफ बात कही. उन्होंने कहा कि अभी भारत के साथ रिश्ते बहाल करना असंभव है और वो जल्दबाजी के हक में भी नहीं हैं. रमीज ने कहा, ‘अभी यह असंभव है, क्योंकि राजनीति से खेलों पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हम इस मामले में जल्दबाजी में भी नहीं हैं क्योंकि हमें अपने घरेलू और स्थानीय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना है.’

रमीज राजा से भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप में दुबई में 24 अक्टूबर को होने वाले मैच के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से मिला तो मैंने उनसे कहा कि इस बार समीकरण बदलने चाहिए और इस मैच के लिये टीम को शत प्रतिशत तैयार रहना चाहिए और इसमें उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.’

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान की बेइज्जती : डीआरएस टेक्नोलॉजी के लिए नहीं मिला कोई सर्विस प्रोवाइडर

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ 23,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने लिया क्रिकेट से संन्‍यास, वनडे क्रिकेट में अभी तक नहीं टूटा उनका रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैदान के अंदर और बाहर मुश्किल दौर से गुजर रही है : वॉन

Leave a Reply